देखते ही देखते स्वीमिंग पूल में डूब गया एक युवक, CCTV फुटेज देखकर नहीं होगा यकीं-Video

Swimming Pool Incident Viral Video: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक वीडियो सामने आया है यहां एक युवक स्वीमिंग पूल से निकल रहा है तभी एक युवक वहां से पूल में डाइविंग लगा रहा है, उसी दौरान मृतक युवक के चेहरे पर चोट लगती है जिसके बाद पूल में डूबने से उसकी मौत हो गई।

मुख्य बातें

  • रतलाम के डॉल्फिन स्विमिंग पूल में एक युवक की मौत हो गई
  • मृतक के दोस्तों ने स्विमिंग पूल में लड़के की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला
  • बाद में स्विमिंग पूल में लड़का मृत मिला, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है

रतलाम के डॉल्फिन स्विमिंग पूल (Dolphin Swimming Pool Ratlam) में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, स्विमिंग पूल में डूबने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, घटना के लाइव सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मृतक युवक स्विमिंग पूल से बाहर निकल रहा था और तभी एक युवक दौड़ते हुए स्विमिंग पूल में कूदता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके पैर से मृतक के चेहरे पर चोट लगती दिख रही है इसके बाद लड़का स्विमिंग पूल में डूब जाता है

मृतक के दोस्तों ने स्विमिंग पूल में लड़के की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। स्विमिंग पूल प्रबंधन को सूचित किया जाता है और उन्हें भी लड़के को ढूंढने में काफी समय लग जाता है, जिसके बाद लड़का मृत मिला।

पीछे से एक अन्य लड़के ने स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी

जब 18 साल का मृतक अनिकेत पूल में पैर मोड़कर बैठा था, तभी पीछे से एक अन्य लड़के ने स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी इसी बीच लड़के का पैर अनिकेत के चेहरे पर लग गया और वह सिर के बल पूल में गिर गया, अचानक हुई घटना से दोस्त भी घबरा गया दोस्तों ने उसे स्विमिंग पूल में खोजा। इस दौरान दोस्तों ने स्वीमिंग ट्रेनर से भी पूछा लेकिन वह वहीं अनजान खड़ा रहा वहीं डॉल्फिन स्विमिंग पूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई।

End Of Feed