Rau IAS Coaching Flooded: दिल्ली कोचिंग हादसे में कब-क्या हुआ, दिल्ली पुलिस की FIR से समझें पूरी टाइमलाइन

Rau IAS Coaching Flooded: दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना, जो आपराधिक मानव वध की श्रेणी में नहीं आता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या बनाने के संबंध में लापरवाही) और धारा 35 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Delhi Coaching Centre Flooding

Rau IAS Coaching Flooded: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित IAS कोचिंग सेंटर हादसे के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और घटना की जांच के लिए कई कमेटी भी गठित की हैं। पुलिस ने राव आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक को भी गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें, इस कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गयी थी।

उधर, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरी घटना की जांच के लिए कई टीम गठित की गयी हैं। हमने दिल्ली दमकल सेवा से उस इमारत और बेसमेंट के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिसका उपयोग एक लाइब्रेरी के रूप में किया जा रहा था, लेकिन उसे स्टोर रूम बताया गया था। उन्होंने बताया कि बेसमेंट जमीन के स्तर से आठ फुट नीचे था और शनिवार शाम को उसमें 18 से ज्यादा छात्र मौजूद थे, जब भारी बारिश के बाद उसमें पानी भर गया था। आइए जानते हैं इस घटना में कब-क्या हुआ?

  • घटना शाम 6 बजकर 35 मिनट पर हुई, बारिश का पानी अचानक राव आईएएस स्टडी सेन्टर के बसेमेंट में भर गया।
  • घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के एएसआई बीरेंद्र तुरंत मौके पर पहुँचे,लेकिन हालात बेहद खराब थे। जिसके बाद थाने में एसएचओ औऱ दूसरे अधिकारियों को जानकारी दी गयी।
  • फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक करीब 7 बजकर 10 मिनट पर उन्हें कॉल मिली थी ।
  • फायर डिपार्टमेंट के आफिस घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर प्रसाद नगर में है। इसलिए 7.15 तक फायर की टीम मौके पर पहुंच गयी थी।
  • फायर के अधिकारी के मुताबिक तुरंत बेसमेंट से पानी को पंप से निकालना शुरू किया गया। ऐसे हालात में डाइवर्स की मदद की जरुरत थी। इसलिए एनडीआरएफ को इस बात की सूचना दी गयी।
  • सूत्रों के मुताबिक, करीब 9 बजे एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुचीं।
  • इलाके की बिजली काट दी गयी थी। इसलिए बड़ी टॉर्च से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
  • फायर विभाग के मुताबिक, रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर पहले छात्र की बॉडी निकाली गई।
  • दूसरी बॉडी रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर निकाली गई।
  • वहीं तीसरी बॉडी रात करीब 1 बजे एनडीआरएफ को मिली।
End Of Feed