पीएम मोदी ने किया 'रावण दहन', लाल किले के माधव दास पार्क में आयोजित कार्यक्रम की झलकियां देखें

PM Modi in Ravan Dahan programme: दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लाल किले के माधव दास पार्क में 'रावण दहन' किया गया। इस दौरान पीएम मोदी के हाथों में तीर और धनुष देखने को मिला।

PM Modi in Ravan Dahan programme

दशहरा समारोह में पीएम मोदी ने की शिरकत।

Dussehra celebrations: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दशहरा समारोह के तहत लाल किले के माधव दास पार्क में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान देखा गया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने हाथों में धनुष थामकर तीर चलाया और रावण के पुतले का दहन हो गया।

लाल किले के माधव दास पार्क में 'रावण दहन' कार्यक्रम

दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लाल किले के माधव दास पार्क में 'रावण दहन' किया गया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा लाल किले के माधव दास पार्क में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है।’’ विजयादशमी असुरों के राजा रावण पर भगवान राम की जीत का प्रतीक है और इसके साथ ही दुर्गा पूजा उत्सव का समापन होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited