2000 Note News : दो हजार रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद ! PM Modi पर हमलावर हुआ विपक्ष, जानिए- किसने क्या कहा
2000 Note News : भारतीय रिजर्व बैंक ने देश भर में चल रहे 2000 रुपये के नोट के प्रसार पर रोक लगा दी है। आरबीआई ने सभी बैंकों को इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं। वहीं, इस फैसले के आते ही सियासी तूफान भी खड़ा हो गया है। तमामा नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी हैं।



दो हजार के नोटों का प्रसार रुका। (सांकेतिक फोटो)
2000 Note News : भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया। आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत ग्राहकों में इनका प्रसार रोक दें। हालांकि, इस रिजर्व बैंक की इस गाइडलाइन में सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि 2000 रुपये के नोट फिलहाल वैध मुद्रा बने रहेंगे। इस ऐलान के बाद से ही सत्ता के गलियारे में उथल-पुथल मच गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए इसे तुगलकी फरमान बताया है। जयराम रमेश ने कहा कि, 'हमारे स्वयंभू विश्व गुरु की विशेषता है कि वे करते पहले हैं और सोचते बाद में हैं। कांग्रेस नेता कहते हैं कि 8 नवंबर 2016 के बाद बड़ी धूमधाम से 2000 रुपये के नोट लाए गए और अब वापस ले रहे हैं।
वहीं, भाजपा नेता सुशील मोदी ने इस कदम को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार बताया है।
सुशील मोदी ने बताया सर्जिकल स्ट्राइक
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरबीआई के इस फैसले को काले धन पर दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक बताया है। उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के दौरान लोगों को तुरंत राहत देने के लिए सरकार ने 2000 रुपए के नोट छापने शुरू किए थे। इससे आम आदमी को परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनके पास 2000 रुपये के नोट नहीं हैं। बता दें कि सुशील मोदी शीतकालीन सत्र के दौरान कई बार दो हजार के नोटों को बंद करने का मुद्दा उठा चुके हैं। दिसंबर, 2022 में सुशील मोदी ने कहा था कि, बाजारों में से यह नोट गायब हो रहा है और एटीएम से भी नहीं निकल रहा है। काले धन में नोट के उपयोग का संशय जताते हुए उन्होंने इसे बंद कर देने की अपील की थी।
कांग्रेस का पीएम मोदी पर अटैक
आरबीआई के निर्देश के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि, 'हमेशा की तरह PM मोदी का एक और फैसला गलत साबित हुआ। 2000 के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे। याद रहे- नोटबंदी के तानाशाही फैसले के बाद इस नोट को लाया गया था। दावा था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। सारे दावे पलट गए, अब बिना सोचे-समझे लिया गया ये फैसला भी पलट गया। मोदी जी... आपसे गुजारिश है- बचकाने फैसले लेना बंद कीजिए।'
केजरीवाल ने भी साधा निशाना
बैंक से नोट को वापस लेने का आदेश आते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि, 'पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा। इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे समझ आता नहीं है। भुगतना जनता को पड़ता है।'
अखिलेश भी नहीं चूके
दो हजार के नोट वापस लेने के आदेश के बाद यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, 'कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000/- के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है। शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है।'
ममता बनर्जी ने कही ये बात
नोटबदली के इस निर्देश के आते ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया और लिखा कि, 'यह 2000 का धमाका नहीं था बल्कि एक बिलियन भारतीयों के लिए एक बिलियन डॉलर का धोखा था। जागो मेरे प्यारे भाइयों और बहनों। नोटबंदी के कारण हमने जो पीड़ा झेली है, उसे भुलाया नहीं जा सकता और जिसने यह कष्ट दिया, उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
शहीद दिवस: 23 मार्च 1931 की वो काली रात, जब दी गई थी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी, पढ़िए पूरी दास्तान
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं, CBI ने मुंबई कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट
How to Get The Prize of Punjab State Holi Bumper Lottery 2025 After Winning: जीतने के बाद कैसे मिलेगा पंजाब स्टेट होली बंपर लॉटरी की इनाम, स्टेप बाई स्टेप जानिए पूरा नियम
जस्टिस यशवन्त वर्मा मामले में आया नया मोड़, CJI ने 3 सदस्यीय समिति की गठित
भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारी, हुई तीनों बच्चों की मौत
CSK vs MI SRH vs RR Aaj Ka Match Kaun Jitega: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मैच कौन जीतेगा
शहीद दिवस: 23 मार्च 1931 की वो काली रात, जब दी गई थी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी, पढ़िए पूरी दास्तान
who Won Yesterday IPL Match 22 March 2025, KKR Vs RCB: कल का मैच कौन जीता? RCB vs KKR, केकेआर बनाम आरसीबी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में बेंगलुरू ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Dasha Mata Vrat 2025 Date And Time: दशामाता का व्रत कब रखा जाएगा 2025 में, नोट कर लें सही तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि
बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited