2000 Note News : दो हजार रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद ! PM Modi पर हमलावर हुआ व‍िपक्ष, जानिए- किसने क्‍या कहा

2000 Note News : भारतीय रिजर्व बैंक ने देश भर में चल रहे 2000 रुपये के नोट के प्रसार पर रोक लगा दी है। आरबीआई ने सभी बैंकों को इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं। वहीं, इस फैसले के आते ही सियासी तूफान भी खड़ा हो गया है। तमामा नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी हैं।

दो हजार के नोटों का प्रसार रुका। (सांकेतिक फोटो)

2000 Note News : भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लिया। आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट को लेकर सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत ग्राहकों में इनका प्रसार रोक दें। हालांकि, इस रिजर्व बैंक की इस गाइडलाइन में सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि 2000 रुपये के नोट फिलहाल वैध मुद्रा बने रहेंगे। इस ऐलान के बाद से ही सत्‍ता के गलियारे में उथल-पुथल मच गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए इसे तुगलकी फरमान बताया है। जयराम रमेश ने कहा कि, 'हमारे स्वयंभू विश्व गुरु की विशेषता है कि वे करते पहले हैं और सोचते बाद में हैं। कांग्रेस नेता कहते हैं कि 8 नवंबर 2016 के बाद बड़ी धूमधाम से 2000 रुपये के नोट लाए गए और अब वापस ले रहे हैं।
वहीं, भाजपा नेता सुशील मोदी ने इस कदम को भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार बताया है।

सुशील मोदी ने बताया सर्जिकल स्‍ट्राइक

भाजपा के राज्‍यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरबीआई के इस फैसले को काले धन पर दूसरी सर्जिकल स्‍ट्राइक बताया है। उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के दौरान लोगों को तुरंत राहत देने के लिए सरकार ने 2000 रुपए के नोट छापने शुरू किए थे। इससे आम आदमी को परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनके पास 2000 रुपये के नोट नहीं हैं। बता दें कि सुशील मोदी शीतकालीन सत्र के दौरान कई बार दो हजार के नोटों को बंद करने का मुद्दा उठा चुके हैं। दिसंबर, 2022 में सुशील मोदी ने कहा था कि, बाजारों में से यह नोट गायब हो रहा है और एटीएम से भी नहीं निकल रहा है। काले धन में नोट के उपयोग का संशय जताते हुए उन्‍होंने इसे बंद कर देने की अपील की थी।

कांग्रेस का पीएम मोदी पर अटैक

आरबीआई के निर्देश के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि, 'हमेशा की तरह PM मोदी का एक और फैसला गलत साबित हुआ। 2000 के नोट अब चलन में नहीं रहेंगे। याद रहे- नोटबंदी के तानाशाही फैसले के बाद इस नोट को लाया गया था। दावा था कि इससे कालाधन खत्म हो जाएगा, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। सारे दावे पलट गए, अब बिना सोचे-समझे लिया गया ये फैसला भी पलट गया। मोदी जी... आपसे गुजारिश है- बचकाने फैसले लेना बंद कीजिए।'
End Of Feed