29 फरवरी के बाद Paytm नहीं दे पाएगा बैंकिंग सर्विस, RBI ने लिया बड़ा एक्शन

RBI Action on Paytm: रिजर्व बैंक ने अपने आदेश में कहा है कि 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक के खाते, वॉलेट, FASTag में डिपॉजिट व टॉप-अप को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

paytm

पेटीएम पर बड़ा एक्शन

RBI Action on Paytm: भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम (Paytm) पर बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार को रिजर्व बैंक ने एक आदेश जारी करते हुए ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिजर्व बैंक की ओर से कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। यानी, अब पेटीएम नए कस्टमर नहीं बना सकेगी।

इसके अलावा रिजर्व बैंक ने 29 फरवरी के बाद पेटीएम की बैंकिंग सर्विस पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश में कहा गया है कि 29 फरवरी, 2024 के बाद पेटीएम के किसी भी ग्राहक के खाते, वॉलेट, FASTag में डिपॉजिट व टॉप-अप को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आरबीआई ने यह एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35A के तहत लिया है।

पहले से जमा रकम की हो सकेगी निकासी

इसके साथ ही आरबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सेविंग्स बैंक अकाउंट, करंट अकाउंट, फास्टैग समेत अन्य पहले से डिपॉजिट रकम की निकासी पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। इस रकम का इस्तेमाल बिना रोक-टोक होता रहेगा। बैंक ने ग्राहकों द्वारा सेविंग अकांउट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इस्टूमेंट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड समेत अपने खातों से शेष राशि की निकासी व उपयोग की अनुमति दी है।

आरबीआई ने क्यों लिया एक्शन

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के खिलाफ रिजर्व बैंक ने यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया है। आरबीआई ने बुधवार को बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन रिपोर्टों से भुगतान बैंक में लगातार नियमों के गैर-अनुपालन और सामग्री पर्यवेक्षण से जुड़ी चिंताएं सामने आईं। इसके बाद आगे की निरीक्षण कार्रवाई की जरूरत पड़ी। इसके पहले आरबीआई ने मार्च, 2022 में पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited