RBI गवर्नर दास को वर्ल्ड लेवल पर टॉप बैंकर का दर्जाः मिली A+ रेटिंग, PM बोले- यह भारत के लिए गौरव का क्षण

लिस्ट में तीन केंद्रीय बैंक के गवर्नरों को 'ए प्लस' रेटिंग दी गई, जिनमें दास शीर्ष पर रहे।

पीएम मोदी ने इस बाबत आरबीआई गवर्नर को बधाई दी है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिकी पत्रिका 'ग्लोबल फाइनेंस' ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। दास को ग्लोबल फाइनेंस केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में 'ए प्लस' रेटिंग दी गई है। लिस्ट में तीन केंद्रीय बैंक के गवर्नरों को 'ए प्लस' रेटिंग दी गई, जिनमें दास टॉप पर रहे।

gfcbrc 2023

दास के बाद स्विट्जरलैंड के गवर्नर थॉमस जे जॉर्डन और वियतनाम के गवर्नर गुयेन थी होंग का स्थान रहा। मैग्जीन के बयान में बताया गया कि मुद्रास्फीति नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए ग्रेड 'ए' से ग्रेड 'एफ' तक के पैमाने होते हैं, जबकि 'ए' उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है और एफ ग्रेड का मतलब पूरी तरह विफलता है।

rbi gov

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बाबत दास को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म "एक्स" पर पोस्ट किया- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को मेरी ओर से बधाई। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, जो कि वैश्विक स्तर पर हमारे वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है। उनका समर्पण और दूरदर्शिता हमारे राष्ट्र के विकास पथ को मजबूत करती रहेगी।

End Of Feed