2 घंटे की बजाय 20 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली एयरपोर्ट, जल्द शुरू होगा नया एक्सप्रेस-वे...बोले नितिन गडकरी

UER 2 देश का पहला एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेस-वे होगा और इससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात की समस्या कम होगी। जानिए इसकी खासियतें

नितिन गडकरी

Delhi Airport In Just 20 minutes: जल्दी ही दिल्ली-हरियाणा सीमा पर कुंडली से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का सफर महज 20 मिनट का रह जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नवनिर्मित शहरी विस्तार सड़क (UER 2) के शुरू होने के बाद दिल्ली-हरियाणा सीमा पर कुंडली से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल 3 तक पहुंचने में दो घंटे के बजाय 20 मिनट लगेंगे। गडकरी के अनुसार, अगले दो से तीन महीनों में यूईआर 2 को जनता के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है।

चेक गणराज्य के प्राग में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान गडकरी ने कहा, यूईआर-2 आईजीआई टी-3 हवाई अड्डे तक यात्रा के समय को दो घंटे के बजाय 20 मिनट (दिल्ली में कुंडली सीमा से) तक लाएगा। हमने एक और सुरंग वाली सड़क बनाई है जो हवाई पट्टी के नीचे से आईजीआई हवाई अड्डे के टी3 तक जाती है।

उन्होंने कहा, पानीपत के बाद दिल्ली आते समय एक रिंग रोड है। उसके बाद दिल्ली में UER 2 नाम से एक नई रिंग रोड बनाई गई है। यह अगले दो से तीन महीने में खुल जाएगा। इस सड़क के बनने के बाद आप दो घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट में सीधे टी3 एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। हमने शिव मूर्ति जंक्शन पर सड़क के अंदर एक बड़ी सुरंग भी बनाई है, जो हवाई पट्टी के नीचे से टी-3 को जोड़ती है।

End Of Feed