2 घंटे की बजाय 20 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली एयरपोर्ट, जल्द शुरू होगा नया एक्सप्रेस-वे...बोले नितिन गडकरी
UER 2 देश का पहला एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेस-वे होगा और इससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात की समस्या कम होगी। जानिए इसकी खासियतें
नितिन गडकरी
Delhi Airport In Just 20 minutes: जल्दी ही दिल्ली-हरियाणा सीमा पर कुंडली से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का सफर महज 20 मिनट का रह जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नवनिर्मित शहरी विस्तार सड़क (UER 2) के शुरू होने के बाद दिल्ली-हरियाणा सीमा पर कुंडली से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल 3 तक पहुंचने में दो घंटे के बजाय 20 मिनट लगेंगे। गडकरी के अनुसार, अगले दो से तीन महीनों में यूईआर 2 को जनता के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है।
चेक गणराज्य के प्राग में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान गडकरी ने कहा, यूईआर-2 आईजीआई टी-3 हवाई अड्डे तक यात्रा के समय को दो घंटे के बजाय 20 मिनट (दिल्ली में कुंडली सीमा से) तक लाएगा। हमने एक और सुरंग वाली सड़क बनाई है जो हवाई पट्टी के नीचे से आईजीआई हवाई अड्डे के टी3 तक जाती है।
उन्होंने कहा, पानीपत के बाद दिल्ली आते समय एक रिंग रोड है। उसके बाद दिल्ली में UER 2 नाम से एक नई रिंग रोड बनाई गई है। यह अगले दो से तीन महीने में खुल जाएगा। इस सड़क के बनने के बाद आप दो घंटे की जगह सिर्फ 20 मिनट में सीधे टी3 एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। हमने शिव मूर्ति जंक्शन पर सड़क के अंदर एक बड़ी सुरंग भी बनाई है, जो हवाई पट्टी के नीचे से टी-3 को जोड़ती है।
एक्सप्रेसवे की खासियतें
- यह 29 किलोमीटर लंबा देश का पहला एलिवेटेड आठ-लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है।
- द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल संग्रह का काम पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा और पूरा प्रोजेक्ट कुशल परिवहन प्रणाली (आईटीएस) से सुसज्जित होगा।
- इस एक्सप्रेसवे का सड़क नेटवर्क चार स्तरों का है - सुरंग, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के ऊपर एक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है।
- इससे हरियाणा और पश्चिमी दिल्ली के लोगों की आईजीआई एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे हरसरू के पास पटौदी रोड (SH-26) और बसई के पास फरुखनगर (SH-15A) को काटेगा।
- यह गुड़गांव सेक्टर-88 (बी) और भरथल में यूईआर 2 के पास दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन को भी पार करेगा। एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के सेक्टर 88, 83, 84, 99, 113 से होते हुए द्वारका सेक्टर-21 के साथ ग्लोबल सिटी से जुड़ा होगा।
- द्वारका एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों को द्वारका से आईजीआई हवाई अड्डे तक यात्रा करने में केवल पांच मिनट लगने की उम्मीद है और गुरुग्राम के लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
देश का पहला एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेस-वे
UER 2 देश का पहला एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेस-वे होगा और इससे दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात की समस्या कम होगी। प्रोजेक्ट की कुल लागत 9,000 करोड़ रुपये है। मई में गडकरी ने कहा था कि एक्सप्रेसवे दिसंबर से पहले खोल दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited