Reasi Terror Attack: जम्मू के ​रियासी आतंकी हमला​ केस में पहली गिरफ्तारी , दावा आरोपी ने आतंकवादियों को रसद मुहैया कराई

Arresting in Reasi Terror Attack Case: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी आतंकी हमले के मामले में पहली गिरफ्तारी की है, रसद मुहैया कराने के आरोप में एक ओवरग्राउंड वर्कर को अरेस्ट किया है।

रियासी आतंकी हमला केस में पहली गिरफ्तारी

Arresting in Reasi Terror Attack Case: जम्मू के रियासी जिले में 9 जून को एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों के साथ कथित संबंध के लिए एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला करने वाले आतंकवादियों को रसद मुहैया कराने के आरोप में एक ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया गया है, उसे राजौरी से गिरफ्तार किया गया है।

गौर हो कि 9 जून को शिव खोरी गुफा मंदिर से रियासी जिले के कटरा जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर पौनी इलाके के तेरयाथ गांव में आतंकी हमला होने से नौ लोगों की जान चली गई और 33 अन्य घायल हो गए इस हमले की जांच के सिलसिले में करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया है।

रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'रियासी आतंकी हमले में एक व्यक्ति को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है। वह मास्टरमाइंड नहीं है, लेकिन हमले में उसकी अहम भूमिका थी।' पुलिस के अनुसार, राजौरी निवासी आरोपी हकीम दीन पर हमले के लिए आतंकवादियों को रसद मुहैया कराने का संदेह है।

End Of Feed