गर्मी का कहर दिखाने लगा असर, इन राज्यों में हीटवेब का अलर्ट...जानिए देशभर के मौसम का हाल
इस समय पूर्वी भारत में लू चल रही है और अगले 4-5 दिनों तक कुछ राज्यों में इसके बने रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए लू से लेकर भीषण लू तक का रेड अलर्ट जारी किया गया है।



देश में गर्मी का कहर
Heatwave Updates: हर दिन बीतने के साथ-साथ गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी ने पूर्वी भारत में तापमान बढ़ने के कारण कई राज्यों के लिए लू की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि इस समय पूर्वी भारत में लू चल रही है और अगले 4-5 दिनों तक कुछ राज्यों में इसके बने रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए लू से लेकर भीषण लू तक का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक है। हमारा अनुमान है कि मंगलवार से तापमान में थोड़ी गिरावट होगी और उसके बाद 4 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग ने पिछले सप्ताह उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में तापमान में सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की है।
धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी
नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसके बाद इसमें धीरे-धीरे 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। यदि पूर्वी भारत की बात करें तो 1-2 जगहों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अगले 4-5 दिनों में पूर्वी भारत में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उत्तर पश्चिम भारत में इसके 40 के करीब या 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की कोई उम्मीद नहीं है।
बिहार-झारखंड में चलेगी लू
वहीं, बिहार में अगले पांच दिनों तक लू की स्थिति बने रहने का अनुमान है। इस अवधि के लिए अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि रात और सुबह दोनों का तापमान सामान्य से अधिक है। इसी तरह झारखंड में भी लू चलने की संभावना है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में, हालांकि लू की कोई स्थिति नहीं है, आईएमडी ने सामान्य से ऊपर अधिकतम तापमान के साथ 'गर्म और आर्द्र' स्थितियों के लिए चेतावनी जारी की है। कुमार ने कहा कि केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए हमने अगले 4-5 दिनों के लिए गर्म और आर्द्र चेतावनी जारी की है।
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कई पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, अगले चार दिनों में पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहने की संभावना है। इसी तरह की लू की स्थिति अगले चार दिनों में कर्नाटक, 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को ओडिशा, 26 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश, 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बिहार और 25 अप्रैल और 26 अप्रैल को झारखंड को प्रभावित करेगी।
28 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी के साथ छिटपुट तूफान, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में भी इसी अवधि के दौरान छिटपुट बारिश होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 23 अप्रैल को ओडिशा और झारखंड में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
Vadodara Car Crash: वडोदरा कार एक्सीडेंट से 1 महीने पहले भी एक 'कांड' कर चुका है आरोपी रक्षित चौरसिया
झूठ फैलाया गया... पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर कही ये बड़ी बातें
Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं पर बैन की तैयारी! बीजेपी विधायक के बयान से गर्माई राजनीति
आरएसएस ने पीएम मोदी को क्या-क्या सिखाया? लेक्स फ्रिडमैन संग पॉडकास्ट में उन्होंने खुद बताया सबकुछ
171 करोड़ रुपए, 28 किलो सोना... 'मां वैष्णो देवी' के दरबार में टूटा 5 साल के दान का रिकॉर्ड
Vadodara Car Crash: वडोदरा कार एक्सीडेंट से 1 महीने पहले भी एक 'कांड' कर चुका है आरोपी रक्षित चौरसिया
बुमराह, राहुल और शमी को फिट करने वाले फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल ने दिया इस्तीफा
एक पारी में 10 विकेट लेन वाले गेंदबाज ने रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर दी प्रतिक्रिया
झूठ फैलाया गया... पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर कही ये बड़ी बातें
Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं पर बैन की तैयारी! बीजेपी विधायक के बयान से गर्माई राजनीति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited