Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार करेगी आर्थिक मदद

मणिपुर हिंसा के दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी वहीं तमाम लोग विस्थापित भी हुए थे, इसे लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार मदद करेगी।

मणिपुर हिंसा में तमाम लोग विस्थापित भी हुए थे

Manipur Violence: मणिपुर ने पिछले कुछ दिनों में हिंसा का वो तांडव देखा है जिसे वहां के लोग सालों नहीं भुला पायेंगे, इस दौरान तमाम लोगों की हिंसा में मौत हो गई और करोड़ों की संपत्तियां खाक हो गई, इसके अलावा काफी संख्या में लोगों के घरों में भी आगजनी की गई और लोग वहां से विस्थापित भी हो गए।

इन सबके लिए अब मणिपुर सरकार आगे आई है और इस बारे में सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा है कि विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास पर सरकार काम कर रही है।

मणिपुर हिंसा के दौरान विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास पर, सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा- 'नष्ट हुए घरों के लिए पक्के घर बनाने के लिए 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं, कच्चे घर बनाने के लिए 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। यह सीएम सहायता योजना है। कई योजनाएं...यह एक और पैकेज है। प्रत्येक संकटग्रस्त परिवार को 'एक परिवार एक आजीविका' की सुविधा दी जाएगी। इसे 10 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। यह निश्चित रूप से सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।'

End Of Feed