'भारत से हमारी दोस्ती केवल जुबानी नहीं बल्कि दस्तावेजों में दर्ज है', लावरोव का बड़ा बयान
Sergey Lavrov : बातचीत के दौरान लावरोव ने पूछा कि इराक और अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में अमेरिका से कोई सवाल क्यों नहीं किया जाता? इन दोनों में अमेरिका ने जो किया है या कर रहा है क्या वह ठीक है। रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि युद्ध को लेकर जेलेंस्की से सवाल क्यों नहीं किए जाते।
जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे हैं रूस के राष्ट्रपति।
रायसीना डॉयलॉग में बेबाकी से बोले लावरोवरायसीना डॉयलॉग में रूसी विदेश मंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपने देश का खुलकर बचाव किया और यूक्रेन एवं अमेरिका के राष्ट्रपतियों जेलेंस्की एवं बाइडेन के रुख पर सवाल खड़े किए। बातचीत के दौरान लावरोव ने पूछा कि इराक और अफगानिस्तान में जो कुछ हो रहा है उसके बारे में अमेरिका से कोई सवाल क्यों नहीं किया जाता? इन दोनों में अमेरिका ने जो किया है या कर रहा है क्या वह ठीक है?
'युद्ध के बारे में सवाल जेलेंस्की से भी तो पूछे जाएं'लावरोव ने कहा, 'सर्बिया पर कब बम गिराए गए, यह बात उन्हें याद नहीं है। उस समय बाइडेन सीनेटर हुआ करते थे। युद्ध में इराक को बर्बाद करने के कुछ साल बाद टोनी ब्लेयर ने कहा था कि यह एक गलती थी।' यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि सब लोग यह पूछ रहे हैं कि जंग खत्म करने के लिए रूस कब यूक्रेन के साथ बातचीत करने जा रहा है लेकिन कोई यह बात जेलेंस्की से नहीं पूछ रहा कि वह कब बात करने जा रहे हैं। बीते साल जेलेंस्की ने एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। पुतिन के राष्ट्रपति रहते हुए रूस से यदि कोई बात करता है तो यह दस्तावेज इस बातचीत को एक आपराधिक कृत्य घोषित करता है। कोई जेलेंस्की से पूछता है कि वह क्या कर रहे हैं?
भारत के साथ दोस्ती पर लावरोव ने आगे कहा कि दोनों देशों की दोस्ती बेहद खास है। भारत के साथ रूस की मित्रता केवल कहने की बात नहीं है बल्कि यह 'विशेष रूप से दर्जा प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' के रूप में आधिकारिक दस्तावेजों में दर्ज है। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं समझता कि कोई भी देश मित्रता पर इस तरह का कोई आधिकारिक दस्तावेज रखता है।'
क्वाड से सैन्य लाभ लेने की कोशिश-लावरोवअमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों पर हमला बोलते हुए लावरोव ने कहा कि 'हम किसी देश को किसी अन्य देश के खिलाफ कभी नहीं उकसाते लेकिन प्रशांत रणनीति के नाम पर दुर्भाग्यवश बाहरी देशों की ओर से ऐसा किया जा रहा है। क्वाड का इस्तेमाल आर्थिक उद्देश्यों के लिए नहीं बल्कि इससे सैन्य लाभ लेने की कोशिश की जा रही है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited