Release Bhawana Kishore: भावना का केस मैं सुप्रीम कोर्ट में लड़ूंगा- बोले पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी

Release Bhawana Kishore: टाइम्स नाउ नवभारत की पत्रकार भावना किशोर के साथ वीडियो जनर्लिस्ट मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर परमिंदर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक सार्वजनिक कार्यक्रम को कवर करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

Release Bhawana Kishore: टाइम्स नाउ नवभारत की पत्रकार भावना किशोर की गिरफ्तारी पर पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सवाल उठाते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में वो भावना का केस लड़ेंगे। भावना को पंजाब पुलिस ने वीडियो जनर्लिस्ट मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर परमिंदर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भावना के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

संबंधित खबरें

क्या कहा पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने

संबंधित खबरें

इस गिरफ्तारी को लेकर भावना को जहां पूरे देश से सपोर्ट मिल रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार और राज्य पुलिस सवालों के घेरे में है। पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस मामले पर कहा कि साफ जाहिर है कि सारी कहानी मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा- "मेरे को ये समझ में नहीं आ रहा कि अगर एक रिपोर्टर गाड़ी में बैठी हुई थी और किसी से टक्कर होती है, तो रिपोर्ट और जिसको चोट लगी वो एक दूसरे को जानते नहीं है, एक दूसरे के नाम नहीं जानते, तो ये बिलकुल मनगढ़ंत कहानी है कि उसने निकलकर गालियां देनी शुरू कर दी, एससी-एसटी एक्ट वाली, ये विश्वास करने योग्य नहीं है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed