ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, SC ने केन्द्र सरकार के खिलाफ दाखिल याचिका को सुनवाई योग्य माना

सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को बड़ी राहत देते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ दाखिल पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका को सुनवाई योग्य माना है। जस्टिस बी. आर. गवई, जस्टिस और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने ये सुनाया फैसला है।

supreme court

ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

मुख्य बातें
  • ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
  • सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार के खिलाफ दाखिल याचिका को सुनवाई योग्य माना
  • जस्टिस बी. आर. गवई, जस्टिस और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने सुनाया फैसला।

ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार के खिलाफ दाखिल पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका को सुनवाई योग्य माना है। जस्टिस बी. आर. गवई, जस्टिस और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने सुनाया फैसला। 8 मई को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।

केन्द्र सरकार का कहना था कि ममता सरकार की अर्जी सुनवाई लायक नहीं है। SC ने केन्द्र सरकार की इस दलील को खारिज कर दिया है। अब सुप्रीम कोर्ट ममता सरकार की याचिका पर आगे सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई सितंबर में तय की है। अगस्त में इश्यू फ्रेम किए जाएंगे। बता दें, इससे पहले, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था।

संदेशखाली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल को दिया था झटका

शीर्ष अदालत ने बंगाल सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण जमीन हथियाने और राशन घोटाले से जुड़े सभी मामलों में CBI जांच का आदेश दिया था। दरअसल, बंगाल हाई कोर्ट ने अपने फैसले में संदेशखाली मामले में महिलाओं के यौन शोषण जमीन हथियाने और राशन घोटाले से जुड़े सभी मामलों में CBI जांच का आदेश दिया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार की इस याचिका खारिज कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited