राहत भरी खबर, फिलहाल XBB.1.16 कोरोना वैरिएंट के गंभीर होने के सबूत नहीं
coronavirus cases in India: देश में इस समय कोरोना के वैरिएंट XBB.1.16 की चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शिथिल होने की जरूरत नहीं है। इन सबके बीच जानकारों का कहना है कि अभी इस तरह के साक्ष्य नहीं मिले हैं जिसके आधार पर इसे गंभीर माना जाए।
कोरोना का नया वैरिएंट xbb.1.16
- कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 पर चर्चा
- मामलों में इजाफा लेकिन घबराने वाली बात नही
- सावधानी बरतने की सलाह
क्या कहते हैं जानकार
जानकारों के मुताबिक मामले थोड़े बढ़ रहे हैं। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु में वृद्धि का कोई सबूत नहीं है जो आमतौर पर चिंता का कारण है। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह बीमारी संभावित रूप से स्थानिक बनने की ओर बढ़ रही है।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आठ राज्यों में पॉजिटिविटी रेट का आंकड़ा कुछ इस तरह है।
संबंधित खबरें
- हिमाचल प्रदेश (7.1%)
- महाराष्ट्र 4.49%
- केरल 4.17%
- दिल्ली (3.76%),
- कर्नाटक (3.08%),
- तमिलनाडु (2.26%),
- गुजरात 2%
- राजस्थान (1.43%)
इसलिए चिंता की बात नहीं
इन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी का ट्रेंड है जिससे इस संख्या का समग्र औसत 1.08% हो गया है। फरवरी में देश का औसत साप्ताहिक केस पॉजिटिविटी 0.09% थी।एम्स-दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, जब तक कि यह गंभीर बीमारी न बन जाए। जब तक वे गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती और मृत्यु का कारण नहीं बनते हैं यह ठीक है क्योंकि यह लोगों को हल्की बीमारी होने पर कुछ हद तक प्रतिरक्षा देने में मदद करता है।1 जनवरी से 23 मार्च के बीच अनुक्रमित सभी कोविड पॉज़िटिव नमूनों में से 344 का परीक्षण XBB.1.16 के लिए पॉज़िटिव आया, इसके बाद XBB.1.5 के 196 पॉज़िटिव नमूने और XBB.2.3 सब-वैरिएंट के 146 सैंपल पाए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
'बात करते समय मत लीजिए मेरी फोटो...' One Nation One Election पर बात करते हुए कंगना रनौत ने हाथ उठाकर टोका
जब अटल जी ने कर लिया था मुझे तलब...फडणवीस ने सुनाया मॉडलिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited