राहत भरी खबर, फिलहाल XBB.1.16 कोरोना वैरिएंट के गंभीर होने के सबूत नहीं

coronavirus cases in India: देश में इस समय कोरोना के वैरिएंट XBB.1.16 की चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शिथिल होने की जरूरत नहीं है। इन सबके बीच जानकारों का कहना है कि अभी इस तरह के साक्ष्य नहीं मिले हैं जिसके आधार पर इसे गंभीर माना जाए।

कोरोना का नया वैरिएंट xbb.1.16

मुख्य बातें
  • कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 पर चर्चा
  • मामलों में इजाफा लेकिन घबराने वाली बात नही
  • सावधानी बरतने की सलाह

coronavirus cases in India: क्या कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.16 खतरनाक है। क्या इसकी वजह से 2022 जैसी हालात का सामना करना पड़ सकता है। ये दो ऐसे सवाल हैं जो हर किसी के जेहन में है। अगर देश में कोरोना के केस को देखें तो आंकड़े बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि गो दज की दूरी, मॉस्क के इस्तेमाल से लोग परहेज ना करें। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। डॉक्टर्स भी सलाह दे रहे हैं कि कोई भी मरीज अपने मन से एंटीबॉयटिक्स का इस्तेमाल ना करे। इन सबके बीच XBB.1.16 की संक्रामक दर और खतरे को लेकर जानकारों की राय अलग अलग है। कुछ जानकारों के मुताबिक संख्याएं अपने आप में खतरनाक नहीं हैं, फ्लू वायरस के कारण अधिक लोग स्वयं का परीक्षण कर रहे हैं, और उनमें से कुछ कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण कर रहे हैं।

क्या कहते हैं जानकार

जानकारों के मुताबिक मामले थोड़े बढ़ रहे हैं। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु में वृद्धि का कोई सबूत नहीं है जो आमतौर पर चिंता का कारण है। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह बीमारी संभावित रूप से स्थानिक बनने की ओर बढ़ रही है।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आठ राज्यों में पॉजिटिविटी रेट का आंकड़ा कुछ इस तरह है।

End Of Feed