Remal Cyclone Tracker: चक्रवात रेमल का असर दिखना शुरू, तटीय इलाकों में लैंडफॉल स्टार्ट; पीएम मोदी ने की मीटिंग, बंगाल सरकार भी मुस्तैद

Remal Cyclone Tracker: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भूस्खलन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अगले 4 घंटों तक जारी रहेगा।

Remal Cyclone Tracker

चक्रवात रेमल का पश्चिम बंगाल में बड़ा असर

Remal Cyclone Tracker: चक्रवात रेमल का असर अब पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में दिखने लगा है। तटीय इलाके में लैंडफॉल स्टार्ट हो चुका है। तेज हवाएं और हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। राज्य और केंद्र दोनों ही सरकार इसे लेकर अलर्ट दिख रही है। एनडीआरएफ से लेकर नौसेना तक अलर्ट पर है। पीएम मोदी ने राहत और बचाव कार्यों को लेकर दिल्ली में एक मीटिंग भी की है।

ये भी पढ़ें- चक्रवात रेमल: हवा इतनी तेज चलेगी कि ट्रेन के इंजन भी उड़ जाएंगे? मोटी-मोटी जंजीरों से बांधे गए डिब्बे

IMD ने क्या कहा

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भूस्खलन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अगले 4 घंटों तक जारी रहेगा। उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात रेमल उत्तर की ओर सागर द्वीप (डब्ल्यूबी) से लगभग 130 किमी दक्षिण-पूर्व, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 140 किमी दक्षिण-पश्चिम, कैनिंग (डब्ल्यूबी) से 140 किमी दक्षिण-पूर्व, बांग्लादेश के मोंगला से 160 किमी दक्षिण-पश्चिम में आगे बढ़ेगा और पार करेगा। बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों पर आज आधी रात तक 110-120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की गति होगी।"

पीएम मोदी की मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर प्रतिक्रिया और इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की।

बंगाल सरकार मुस्तैद

कोलकाता में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य अधिकारियों ने सुंदरबन और सागर द्वीप सहित तटीय क्षेत्रों से लगभग 1.10 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित आश्रय स्थलों में पहुंचाया है। अधिकारी ने बताया कि बचाव और राहत कार्य के प्रयासों को मजबूत करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 16-16 टीम तटीय क्षेत्रों में तैनात की गई हैं। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने चक्रवात के बाद के प्रभावों के प्रबंधन के लिए किए गए उपायों के बारे में जानकारी देते हुए कहा- "हम पानी साफ करना शुरू कर देंगे और काम पूरा होते ही शहर को फिर से सामान्य बना देंगे। हमारी टीमें हर जगह में मौजूद हैं... सभी पंपिंग स्टेशन सक्रिय हैं। हम नियंत्रण कक्ष से स्थिति पर नजर रखेंगे। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे खुद को सुरक्षित रखें... एनडीआरएफ द्वारा खतरनाक चिह्नित घरों में न रहें... हम 480 पंप और डंपर के साथ तैयार हैं...।''

हवाई जहाज से लेकर रेल तक पर असर

चक्रवात रेमल के आगमन से पहले रविवार को कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में हवाई, रेल और सड़क परिवहन में व्यवधान पैदा हुआ है और सोमवार को भी ऐसे ही हालात रहने की आशंका है। कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेन रद्द कर दी हैं।

राजभवन भी एक्टिव

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने राज्य के तटीय इलाकों में गंभीर चक्रवात रेमल के टकराने को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। बोस ने कहा कि वह आसन्न चक्रवात के मद्देनजर एक समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के वास्ते राज्य और केंद्रीय विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में हैं। बोस ने बंगाल के तटीय क्षेत्रों में निवासियों के लिए सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और उनसे चक्रवात के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने का आग्रह किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited