बदल जाएगा इंडिया गेट का नाम? BJP नेता जमाल सिद्दीकी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, नया नाम भी बताया

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग की है। जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने का आग्रह किया है।

इंडिया गेट का नाम बदले की मांग (फोटो- Pixabay)

मुख्य बातें
  • इंडिया गेट का नाम बदले की मांग
  • भाजपा नेता ने की मांग
  • नाम बदलने को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र

अब दिल्ली स्थित इंडिया गेट का नाम बदले की मांग उठने लगी है। बीजेपी के एक नेता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर इंडिया गेट का नाम बदले की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने का आग्रह किया है।

क्यों बदला जाए इंडिया गेट का नाम

सिद्दीकी ने अपने पत्र में दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘मुगल आक्रमणकारियों’ और ‘ब्रिटिश लुटेरों’ द्वारा दिए गए घावों को भरने का काम किया है। उन्होंने कहा- ‘‘इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करना ही हजारों देशभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया और जिनके नाम इसपर अंकित हैं।’’

End Of Feed