बदल जाएगा इंडिया गेट का नाम? BJP नेता जमाल सिद्दीकी ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, नया नाम भी बताया
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग की है। जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने का आग्रह किया है।
इंडिया गेट का नाम बदले की मांग (फोटो- Pixabay)
मुख्य बातें
- इंडिया गेट का नाम बदले की मांग
- भाजपा नेता ने की मांग
- नाम बदलने को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
अब दिल्ली स्थित इंडिया गेट का नाम बदले की मांग उठने लगी है। बीजेपी के एक नेता ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर इंडिया गेट का नाम बदले की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों BLA साबित हो रहा घर के अंदर पाकिस्तानी सेना का नया 'काल', एक झटके में मार डाले 47 जवान
क्यों बदला जाए इंडिया गेट का नाम
सिद्दीकी ने अपने पत्र में दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘मुगल आक्रमणकारियों’ और ‘ब्रिटिश लुटेरों’ द्वारा दिए गए घावों को भरने का काम किया है। उन्होंने कहा- ‘‘इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करना ही हजारों देशभक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया और जिनके नाम इसपर अंकित हैं।’’
इंडिया गेट का नाम बदले की मांग
जमाल सिद्दीकी ने पत्र में क्या लिखा
जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा, ''आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी है। जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांता एवं लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है एवं गुलामी के दाग को धोया गया है, इससे पूरे भारत में खुशी है।''
नाम बदलने की अपील
उन्होंने आगे लिखा, ''महोदय आपने क्रूर मुगल औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर एपीजे. कलाम रोड किया, इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई एवं राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करके भारत की संस्कृति से जोड़ा है। उसी प्रकार से इंडिया गेट का नाम बदलकर 'भारत माता द्वार' करने की कृपा करें। इंडिया गेट को 'भारत माता द्वार' करने से उस स्तंभ पर दर्ज हज़ारों शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार कर नाम को 'भारत माता द्वार' करने की कृपा करें।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited