अगले 3 साल में इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 347 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
मदुरै में पत्रकारों से बात करते हुए यहां के सांसद वेंकटेशन ने कहा कि यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मदुरै रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है...
मदुरै रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
इन दिनों देश के कई रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का काम चल रहा है। ऐसा ही एक स्टेशन है दक्षिणी रेलवे जोन का मदुरै रेलवे स्टेशन। माकपा सांसद सु वेंकटेशन ने कहा कि दक्षिणी रेलवे जोन के मदुरै रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए 347 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। संबंधित खबरें
347 करोड़ रुपये की लागत
मदुरै में पत्रकारों से बात करते हुए यहां के सांसद वेंकटेशन ने कहा कि यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मदुरै रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है और 2061 में आबादी के अनुरूप 347 करोड़ रुपये की लागत से तीन साल में पूरा होगा। संबंधित खबरें
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन या कोोविड-19 से पहले मदुरै स्टेशन का रोजाना 49 हजार यात्री इस्तेमाल करते थे। लेकिन आज इसका उपयोग 42 हजार यात्रियों द्वारा किया जाता है। 2061 में यह अनुमान है कि रोजाना 1 लाख 60 हजार यात्री मदुरै स्टेशन का उपयोग करेंगे और उस सर्वेक्षण के आधार पर रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम चल रहा है।संबंधित खबरें
बैठने की जगह को तीन गुना बढ़ाया जा रहा
उन्होंने कहा, इसी तरह यात्रियों के बैठने की जगह को तीन गुना बढ़ा किया जा रहा है, यात्रियों की बैठने की क्षमता को 460 से बढ़ाकर 1600 किया जा रहा है। सांसद ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए उचित बदलाव किए जाएंगे और मदुरै के लोग निश्चित रूप से इसे सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन घोषित करेंगे। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited