J&K Kathua Firing: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, मारा गया एक आतंकी

Jammu Kashmir Kathua Firing: कठुआ के हीरानगर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग की खबर सामने आई, जिसमें एक आतंकी मारा गया है वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Jammu Kashmir Kathua Firing

जम्मू के कठुआ के हीरानगर इलाके में सैदा गांव के पास आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग

Jammu Kashmir Kathua Firing: जम्मू के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में सैदा गांव के पास आतंकियों द्वारा फायरिंग की गई, इसके बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है वहीं इस कठुआ ऑपरेशन में 1 आतंकी मारा गया, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पोस्ट में पुष्टि की है, जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि कठुआ के हीरानगर इलाके में ग्रामीणों ने कथित तौर पर गोलियों की आवाज सुनी और ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

कठुआ के हीरानगर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई है, जानकारी के अनुसार इस फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, स्थानीय लोगों के मुताबिक आतंकियों की संख्या 2-3 बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-Reasi terrorist attack: रियासी अटैक पर फूटा इन टीवी सितारों का गुस्सा, तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की करी निंदा

वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, "अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर मैं डीसी कठुआ श्री राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं। मैं एसएसपी कठुआ श्री अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं, जो मौके पर हैं। जिस घर पर हमला हुआ था, उसका मालिक (नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा) भी मोबाइल फोन पर संपर्क में है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त अभियान चल रहा है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। मैं और मेरा कार्यालय लगातार संपर्क में हैं और घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।"

सुरक्षा बलों ने आमने-सामने की फायरिंग में एक आतंकी को किया ढेर

बताते हैं कि आतंकी फायरिंग करने के बाद जंगल में भाग गए वहीं घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और फिर सर्च ऑपरेशन चलाया फिर सुरक्षा बलों ने आमने-सामने की फायरिंग में एक आतंकी को ढेर कर दिया।

रियासी जिले में आतंकवादियों ने एक बस को निशाना बनाया,9 की मौत

गौर हो कि अभी 9 जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने एक बस को निशाना बनाया था आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हुई है, साथ ही 33 यात्री घायल हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited