Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में एयरस्पेस पाबंदियां लागू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानिए हर डिटेल

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी के तहत हवाई क्षेत्र के लिे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Republic day 2024

गणतंत्र दिवस 2024

Republic Day 2024: दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2024 समारोह की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। इसे लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त किए जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपायों के तहत दिल्ली में 11 दिनों के लिए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध लगाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 19 से 25 जनवरी के साथ-साथ 26 और 29 जनवरी को भी रहेगा।

एयरलाइंस के लिए दिशानिर्देश

  • हवाई क्षेत्र के दिशानिर्देशों के अनुसार, 19-25 जनवरी की अवधि के दौरान एयरलाइनों की अनिर्धारित उड़ानों और चार्टर्ड उड़ानों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक लैंडिंग या टेक-ऑफ की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, निर्धारित उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा जारी एयरमेन को नोटिस (NOTAM) के अनुसार, ये प्रतिबंध 26 से 29 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेंगे।
  • 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक किसी भी विमान को उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • भारतीय वायुसेना, बीएसएफ, सेना के विमानन हेलीकॉप्टर संचालन पर NOTAM का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पूर्वी जिला पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में आतंकवादी हमले की स्थिति के मद्देनजर अक्षरधाम मंदिर में एक मॉक ड्रिल आयोजित की थी।

इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि होंगे

भारत 26 जनवरी, 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि होंगे। यह छठा अवसर होगा जब कोई फ्रांसीसी नेता गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

BSF की महिला टुकड़ी करेगी शिरकत

पहली बार, सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सभी महिला मार्चिंग और ब्रास बैंड टुकड़ियां इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर भाग लेंगी। एक सहायक कमांडेंट रैंक की महिला अधिकारी और दो अधीनस्थ अधिकारी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर मार्च करते हुए कुल 144 महिला बीएसएफ कांस्टेबलों का नेतृत्व करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited