Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में एयरस्पेस पाबंदियां लागू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानिए हर डिटेल

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी के तहत हवाई क्षेत्र के लिे दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

गणतंत्र दिवस 2024

Republic Day 2024: दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2024 समारोह की तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं। इसे लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त किए जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपायों के तहत दिल्ली में 11 दिनों के लिए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध लगाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 19 से 25 जनवरी के साथ-साथ 26 और 29 जनवरी को भी रहेगा।

एयरलाइंस के लिए दिशानिर्देश

  • हवाई क्षेत्र के दिशानिर्देशों के अनुसार, 19-25 जनवरी की अवधि के दौरान एयरलाइनों की अनिर्धारित उड़ानों और चार्टर्ड उड़ानों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक लैंडिंग या टेक-ऑफ की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, निर्धारित उड़ानें प्रभावित नहीं होंगी।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा जारी एयरमेन को नोटिस (NOTAM) के अनुसार, ये प्रतिबंध 26 से 29 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेंगे।
  • 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक किसी भी विमान को उड़ान भरने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • भारतीय वायुसेना, बीएसएफ, सेना के विमानन हेलीकॉप्टर संचालन पर NOTAM का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई

गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पूर्वी जिला पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में आतंकवादी हमले की स्थिति के मद्देनजर अक्षरधाम मंदिर में एक मॉक ड्रिल आयोजित की थी।

End Of Feed