Republic Day 2025: CBI के 31 अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, दंगों घोटालों भ्रष्टाचार के खात्मे के लिया काम; लिस्ट में बड़े नाम

Police Medal 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीबीआई के 31 अधिकारी-कर्मचारी पुलिस पदक से सम्मानित किए गए हैं। जिन 31 अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया, उनमें मणिपुर दंगों, ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटालों, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच की निगरानी करने वाले अधिकारी भी शामिल हैं।

पुलिस पदक (सांकेतिक फोटो)

President Police Medal 2025: देश में 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के जिन 31 अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया उनमें मणिपुर दंगों, ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटालों, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच की निगरानी करने वाले अधिकारी भी शामिल हैं। सीबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘छह अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, जबकि 25 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

घनश्याम उपाध्याय को विशिष्ट सेवा सम्मान

सीबीआई के संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा, मणिपुर के दंगों, राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार, लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ नौकरी के बदले भूमि घोटाला, वर्ष 2024 में नीट से जुड़ी अनियमितताओं, असम पोंजी घोटाला से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों के अलावा अपराध के कई जटिल मामलों की जांच का नेतृत्व किया।

संयुक्त निदेशक (उत्तर पूर्व क्षेत्र) दतला श्रीनिवास वर्मा को भी पदक से सम्मानित किया गया है। वर्मा असम के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला, पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामलों और मणिपुर दंगा से जुड़े मामले में आगे की जांच की निगरानी कर रहे हैं। सहायक महानिरीक्षक (सीबीआई, नीति प्रभाग) तेजपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नरेश कुमार, उप-निरीक्षक भानी सिंह राठौड़ और सहायक उप-निरीक्षक ऐकोदान बालाकृष्णन भी पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं।

End Of Feed