गणतंत्र दिवस 2025: विभिन्न सेवाओं के 942 कर्मियों को मिलेगा वीरता और सेवा पदक, देख लीजिए पूरी डिटेल
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस 2025 से पहले विभिन्न सेवाओं के 942 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक दिए गए हैं। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश अव्वल दर्जे पर है। वीरता पुरस्कार के लिए इस राज्य के पुलिस के 17 अधिकारियों और जवानों के नाम शामिल हैं, जबकि अग्निशमन विभाग से वीरता पुरस्कार के लिए कुल 16 लोगों का चयन किया गया है।
942 कर्मियों को वीरता एवं सेवा पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 5 मरणोपरांत सम्मान भी शामिल हैं।
Medal for Gallantry: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कुल 942 पुलिस, अग्निशमन व नागरिक सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों के वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इनमें 95 वीरता पदक शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि पुरस्कार पाने वालों में पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के कर्मी शामिल हैं। वीरता पुरस्कार विजेताओं में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 28, पूर्वोत्तर में तैनात तीन और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 कर्मी शामिल हैं।
942 पुलिस, अग्निशमन व नागरिक सुरक्षा कर्मियों को पुरस्कार
मंत्रालय ने कहा कि 101 राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक (पीएसएम) में से 85 पदक पुलिस कर्मियों, पांच अग्निशमन सेवा कर्मियों, सात नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड सेवा कर्मियों और चार सुधारात्मक सेवा से जुड़े कर्मियों को दिए जाएंगे। बयान में कहा गया है कि 746 उत्कृष्ट सेवा पदकों (एमएसएम) में से 634 पुलिस सेवा, 37 अग्निशमन सेवा, 39 नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षक सेवा तथा 36 सुधारात्मक सेवा कर्मियों को दिए जा रहे हैं।
यूपी पुलिस, अग्निशमन विभाग के 33 अधिकारी-जवान होंगे सम्मानित
गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस और अग्निशमन विभाग के 33 अधिकारियों और जवानों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना में उन सभी जवानों के नाम दर्ज हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों की सूची देखें
केंद्रीय गृह मंत्रालय की इस अधिसूचना में उत्तर प्रदेश पुलिस के 17 अधिकारियों और जवानों के नाम शामिल हैं। इसमें कांस्टेबल देवदत्त सिंह, कांस्टेबल रंजन कुमार, कांस्टेबल रितुल कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नीपुण अग्रवाल (आईपीएस), पुलिस उप-अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर मुन्नेश सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार पाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, पुलिस उप-अधीक्षक कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर गितेश कपिल, कांस्टेबल प्रवीण अहलावत, सब-इंस्पेक्टर अंगद सिंह यादव, इंस्पेक्टर अमित, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ दीपक शर्मा, इंस्पेक्टर अबद्दुर रहमान सिद्दीकी, इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह का नाम शामिल है।
सम्मानित होने वाले अग्निशमन कर्मियों की सूची देखें
उधर, अग्निशमन विभाग से वीरता पुरस्कार के लिए कुल 16 लोगों का चयन किया गया है। इस सूची में शीर्ष पर चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल, फायर स्टेशन ऑफिसर कनवर सिंह, फायरमैन जोगेंद्र सिंह, ड्राइवर सतेंद्र सिंह, फायरमैन प्रह्लाद सिंह राणा, फायरमैन आयुष्मान कुमार शर्मा, चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा, फायर स्टेशन द्वितीय अधिकारी कमलेंद्र कुमार सिंह, फायर स्टेशन ड्राइवर सुदेश कुमार बाबू, फायरमैन करवेन्द्र सिंह, फायरमैन शैलेष, फायरमैन आदित्य पाठक, चीफ फायर ऑफिसर अरूण कुमार सिंह, फायर स्टेशन ऑफिसर श्रीनारायण सिंह , फायरमैन कपिल यादव और फायरमैन मुकुल का नाम शामिल है।
छत्तीसगढ़ के कितने पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार
गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ ने पुलिस सेवा श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 वीरता पदक (Gallantry Medal) अर्जित किए। यह राज्य के सुरक्षा बलों की निष्ठा, समर्पण और बहादुरी का प्रमाण है। इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ के एक अधिकारी को “राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक” (PSM) और 10 अधिकारियों को “सराहनीय सेवा पदक” (MSM) से सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर, पुलिस सेवा में राज्य ने इस बार 22 पुरस्कार हासिल किए, जो इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक गौरवपूर्ण स्थान प्रदान करते हैं।
होम गार्ड और सिविल डिफेंस श्रेणी में भी छत्तीसगढ़ ने अपनी पहचान दर्ज कराई, जहां राज्य के एक अधिकारी को “सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था और आपात सेवाओं में दिए गए योगदान की सराहना करता है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने राज्य को राष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर गौरवान्वित किया है।
साल में दो बार ये पुरस्कार दिए जाते हैं। पहला 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस और दूसरा 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited