70 हजार पुलिसकर्मियों ने दिल्ली को किले में किया तब्दील, गणतंत्र दिवस पर इतनी सख्त है सुरक्षा व्यवस्था

Republic Day Security: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर है और शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां एवं 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। केवल दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ छह स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई।

republic day security

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा सख्त

Republic Day Security: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी को 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है और शहर में 70,000 से अधिक पुलिसकर्मी तथा 70 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, कर्तव्य पथ और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छह स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- 26 January Gantantra Diwas 2025 Parade LIVE: 76वां गणतंत्र दिवस आज, कब शुरू होगी परेड और झांकियों में क्या-क्या; जानिए सबकुछ

दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था में क्या-क्या

  • सीसीटीवी कैमरे और चेहरे की पहचान: 2,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें वीडियो एनालिटिक्स और चेहरे की पहचान करने की सुविधा है।
  • ड्रोन रोधी प्रणाली: हवाई सुरक्षा के लिए चार किलोमीटर के दायरे में ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई गई है।
  • स्नाइपर और सुरक्षा टीम्स: छतों पर स्नाइपर की तैनाती की गई है और परेड मार्ग पर 200 से अधिक इमारतों को सील कर दिया गया है। सुरक्षा बलों में कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन और स्वाट टीम्स शामिल हैं।
  • यातायात प्रतिबंध: शनिवार से यातायात पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, खासकर विजय चौक से लेकर लाल किले तक के रास्तों पर। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान विशेष रूप से कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर यातायात बंद रहेगा।
  • सुरक्षा के लिए क्षेत्रों का विभाजन: दिल्ली को विभिन्न सुरक्षा क्षेत्रों में बांट दिया गया है, जिनमें नयी दिल्ली, मध्य दिल्ली और उत्तरी दिल्ली शामिल हैं, और प्रत्येक क्षेत्र का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक

गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी और इंडिया गेट पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर संबंधित समारोह होगा। मेट्रो सेवा पूरे दिन उपलब्ध रहेगी, लेकिन परेड मार्ग के आसपास की कुछ जगहों पर यातायात में भारी प्रतिबंध रहेगा। इन सभी सुरक्षा प्रबंधों का उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह को सुरक्षित और सुचारू रूप से आयोजित करना है, ताकि नागरिकों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited