एक फोटो ने कर दिया साफ, बिहार में टूट गया महागठबंधन! नीतीश-तेजस्वी के बीच खाली कुर्सी की कहानी

गणतंत्र दिवस के दिए आई एक फोटो में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच एक कुर्सी खाली दिख रही है। इससे पहले नीतीश और तेजस्वी की कुर्सी कभी अलग-अलग नहीं दिखती थी।

बिहार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान की फोटो

नीतीश कुमार अपनी पलटुराम राजनीति को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। दावा किया जा रहा है कि जदयू, महागठबंधन से अलग होने जा रही है, नीतीश कुमार एक बार फिर से लालू को छोड़कर बीजेपी के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं। इन्हीं अटकलों के बीच अब ऐसी फोटो सामने आई है, जिससे गठबंधन के टूटने की कहानी साफ हो जा रही है।

फोटो ने कर दिया साफ

गणतंत्र दिवस के दिए आई एक फोटो में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच एक कुर्सी खाली दिख रही है। इससे पहले नीतीश और तेजस्वी की कुर्सी कभी अलग-अलग नहीं दिखती थी। दोनों हर कार्यक्रम में सटकर बैठे देखते थे, हंसते-मुस्कुराते रहते थे, उसकी इस फोटो में कमी दिख रही है।

End Of Feed