गणतंत्र दिवस पर इस बार अद्धभुत होगा IAF के फ्लाईपास्ट का नजारा, गर्जना करेंगे राफेल, सुखोई, जगुआर और तेजस

IAF flypast : इस वर्ष परेड के दौरान वायु सेना के मार्चिंग दल का नेतृत्व महिला अधिकारी कर रही हैं। इनमें स्क्वाड्रन लीडर रश्मी ठाकुर, सुमिता यादव, प्रतीति अलहुवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल शामिल हैं। मार्चिंग दस्ते में 144 वायु योद्धा भाग लेंगे।

IAF

गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर। तस्वीर-IAF

IAF flypast : गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार फ्लाईपास्ट में वायु सेना के 29 लड़ाकू विमान, आठ मालवाहक विमान, 13 हेलीकॉप्टर और एक धरोहर विमान सहित कुल 51 विमान उड़ान भरेंगे। वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार राफेल, सुखोई-30, जगुआर, सी-130 और तेजस विमान अलग-अलग फॉर्मेशन में फ्लाईपास्ट करेंगे।

महिला अधिकारी के हाथ वायु सेना के मार्चिंग दल का नेतृत्व

इस वर्ष परेड के दौरान वायु सेना के मार्चिंग दल का नेतृत्व महिला अधिकारी कर रही हैं। इनमें स्क्वाड्रन लीडर रश्मी ठाकुर, सुमिता यादव, प्रतीति अलहुवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल शामिल हैं। मार्चिंग दस्ते में 144 वायु योद्धा भाग लेंगे।

पायलट लगातार कर रहे अभ्यास

आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष बातचीत में स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव ने कहा है कि वे गणतंत्र दिवस परेड में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक है। इस वर्ष वायु सेना की झांकी की विषय-वस्‍तु भारतीय वायु सेना: सक्षम, सशक्त और आत्मनिर्भर है। फ्लाइंग ऑफिसर असमा शेख ने कहा है कि अभ्यास लगातार जारी है और उन्‍हें शानदार प्रदर्शन करना है।

महिला अग्निवीरों की टुकड़ी भी

वायु सेना के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड में तीनों सेनाओं की महिला अग्निवीरों की टुकड़ी भी भाग लेगी जिनमें वायुसेना की 48 महिला अग्निवीर शामिल होंगी।

मंगलवार के लिए यातायात परामर्श जारी

पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के दौरान मंगलवार को मध्य दिल्ली में वाहनों का यातायात प्रभावित होने की आशंका जतायी है। पुलिस ने साथ ही एक परामर्श जारी कर लोगों से इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह किया। ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ का रूट वही होगा जो गणतंत्र दिवस की परेड का होता है। रिहर्सल पूर्वाह्न 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर समाप्त होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited