बार-बार होने वाले चुनावों से रुक रहे काम; सभी मिलकर वन नेशन, वन इलेक्शन पर करें काम - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 अगस्त को लालकिले से देश को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने देश में बार-बार होने वाले चुनावों के कारण सार्वजनिक कार्यों में आने वाली रुकावट का जिक्र किया। पीएम मोदी ने सभी से वन नेशन, वन इलेक्शन की दिशा में काम करने का आह्वान किया।

वन नेशन, वन इलेक्शन पर पीएम मोदी का भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सेक्युलर सिविल कोड सहित कई बड़ी बातें कहीं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर वन नेशन, वन इलेक्शन की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी को इस दिशा में काम करना चाहिए।

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में समय-समय पर चुनाव चलते रहते हैं। बार-बार होने वाले चुनावों की वजह से कई काम रुक जाते हैं। उन्होंने कहा, एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चर्चा की है। पीएम मोदी ने बताया कि एक कमेटी ने अच्छी रिपोर्ट भी दी है। देश के लोगों, राजनीतिक दलों और संविधान को समझने वाले लोगों को वन नेशन, वन इलेक्शन को साकार करने के लिए आगे आना चाहिए।

End Of Feed