सीहोर में 40 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन, बोरवेल में फंसी ढाई साल की सृष्टि को बचाने की कोशिश जारी
Sehore Rescue Operation: सीहोर की ढाई साल की मासूम सृष्टि के लिये पूरा देश दुआ मांग रहा है। सृष्टि को बचाने के लिए अब राजस्थान और महाराष्ट्र के विशेषज्ञों को बुलाया गया है। तीन दिन पहले वो बोरवेल में गिर गई थी।
बोरवेल में फंसी है ढाई साल की सृष्टि
Sehore Rescue Operation: सीहोर के मुंगालिया गांव में पिछले 40 घंटे से ढाई साल की सृष्टि को बचाने की कवायद जारी है। सृष्टि खेलते खेलते बोरवेल तक जा पहुंची थी और गड्डे में गिर गई। जिस समय यह हादसा हुआ वो करीब 29 फीट की गहराई में फंसी हुई थी। पोकलेन की मदद से बोरवेल के समानांतर गड्डे को खोद कर उस मासूम तक पहुंचने की कोशिश हो रही है। लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ''मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सृष्टि नाम की बच्ची बोरवेल में गिरी थी और तभी से उसे बचाने के प्रयास चल रहे हैं। शुरुआत में वह बोरवेल में करीब 40 फीट की गहराई में फंसी थी, लेकिन उसके बचाव अभियान में लगी मशीनों के कंपन के कारण, वह लगभग 150 फीट और नीचे खिसक गई, जिससे कार्य और कठिन हो गया। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के लिए सेना की एक टीम को बुलाया है, जबकि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) की टीमें पहले से ही लड़की को बचाने के लिए काम कर रही हैं।
150 फीट नीचे खिसकी सृष्टि
बता दें बड़ी मुंगावली गांव में एक ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कृशवाहा घर के पास ही स्थित एक सूखे बोर में मंगलवार दोपहर एक बजे गिर गई थी। इस बच्ची को बचाने के लिए तभी से प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन को बचाव कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज तीसरा दिन है।
पत्थर आने से आ रही परेशानीइधर खुदाई कार्य में पत्थर आ जाने की वजह से खुदाई कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आर्मी एनडीआरएफ की टीम ने बच्ची को निकालने के लिए हुक के माध्यम से प्रयास किए, लेकिन आर्मी एनडीआरएफ के प्रयास भी असफल ही साबित हुए हैं. अब दोबारा पोकलेन मशीनों के माध्यम से खुदाई कार्य तेज किया गया है।अब रोबोट की मदद से रेस्कयू किया जाएगा।एक्सपर्ट महेश अहीर दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं। हाल ही में जामनगर में भी इस तरह बोरवेल में फंसे बच्चे को सुरक्षित निकाला था। दूसरी टीम राजस्थान के जोधपुर से भोपालआएगी ।
क्या है पूरा मामला
- 100 फीट की गहराई में फंसी है सृष्टि
- बोरवेल की गहराई 300 फीट
- पहले 29 फीट की गहराई पर थी
- 40 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन
- राजस्थान और महाराष्ट्र के विशेषज्ञों से ली जा रही है मदद
रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी और पोकलेन मशीन
इस बीच, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बोरवेल में एक पाइप के जरिये लड़की को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।फिलहाल करीब 12 जेसीबी और पोकलेन मशीनें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान में शामिल हो गई है।उन्होंने कहा कि सीएम चौहान और अधिकारियों की एक टीम बचाव अभियान की निगरानी के लिए जिला अधिकारियों के संपर्क में है।राज्य के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कठोर चट्टानों की मौजूदगी बचाव अभियान में बाधा पैदा कर रही है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited