बारिश के बाद जम्मू-कश्मीर में हाहाकार, कई जगहों पर आई बाढ़, भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद

कश्मीर को देशभर से जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर रामबन जिले के मेहर, गांगरू, मोम पस्सी और किश्तवाड़ी पाथेर में भूस्खलन की घटनाओं के बाद यातायात बंद कर दिया गया।

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़

Flood in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। यहां कई इलाकों में बाढ़ आ गई है और जोर-शोर से बचाव अभियान चल रहा है। कई जगहों पर भारी बर्फबारी भी हुई है। खास तौर पर कुपवाड़ा सहित उत्तर कश्मीर के कई इलाकों में बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में रात को बारिश के बाद भूस्खलन की अनेक घटनाओं के मद्देनजर सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

लगातार हो रही बारिश

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किश्तवाड़ के बाशा-सिंबूल गांव में भूस्खलन से दो मकान ढह गए, वहीं रामबन और सांबा जिलों में रात में बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में बड़ी संख्या में मवेशी मारे गए। जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को दूसरे दिन भी बारिश हो रही है। पुलिसकर्मी और बचाव दल लगातार राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

भूस्खलन से यातायात बंद

कश्मीर को देशभर से जोड़ने वाले इस राजमार्ग पर रामबन जिले के मेहर, गांगरू, मोम पस्सी और किश्तवाड़ी पाथेर में भूस्खलन की घटनाओं के बाद यातायात बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि बारिश जारी होने की वजह से मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि जब तक राजमार्ग से मलबा साफ नहीं हो जाता, तब तक यहां से गुजरने से बचें।

End Of Feed