Kolkata Rape-Murder Case: जेपी नड्डा से मिलने के बाद रेजिटेंड डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, बुधवार से CBI करेगी जांच

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में रेजिटेंड डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। बता दें कि बुधवार से सीबीआई इस मामले की जांच शुरू करेगी।

जेपी नड्डा के साथ रेजिटेंड डॉक्टर्स।

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले को लेकर देशभर में रेजिडेंट डॉक्टर्स के चल रही हड़ताल खत्म हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा कि हमने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी संशोधित मांगें उनके सामने रखीं। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वे डॉक्टरों के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराएंगे। हमारी सभी मांगें मान ली गई हैं इसलिए हम हड़ताल वापस ले रहे हैं।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया निर्देश

इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले की जांच मंगलवार को कोलकाता पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली और बुधवार सुबह कोलकाता के लिए एक एक्सपर्ट की टीम रवाना होगी।

बता दें कि डॉक्टर्स का व्यापक आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहने पर मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य में आंदोलनकारी चिकित्सकों से भी अपना काम रोको आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया था और कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों का उपचार करना उनका दायित्व है। अदालत ने शहर पुलिस को निर्देश दिया था कि वह आज शाम तक केस डायरी केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंप दे तथा बुधवार सुबह 10 बजे तक अन्य सभी दस्तावेज सुपुर्द कर दे।

End Of Feed