Doctors Strike: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप-मर्डर के विरोध में 12 अगस्त से दिल्ली में रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल

Resident doctors nationwide strike: कोलकाता में एक डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सोमवार 12 अगस्त से दिल्ली में रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।

कोलकाता में डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में 12 अगस्त को पूरे देश में रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल (फाइल फोटो)

मुख्य बातें

  1. कोलकाता में एक डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सोमवार 12 अगस्त को डॉक्टरों की हड़ताल
  2. फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने इसका ऐलान किया है
  3. संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने के साथ दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है

कोलकाता की घटना को लेकर दिल्ली में भी विरोध हो रहा है रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने ऐलान किया है कि सोमवार यानी (12 अगस्त) से हड़ताल (Resident doctors nationwide strike) की जाएगी गौर हो कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर (kolkata trainee doctor rape murder) का विरोध बढ़ता जा रहा है वहीं संगठन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने के साथ दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (FORDA) ने रविवार को देश के स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक पत्र जारी कर कहा कि रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ इतिहास में पहली बार इतनी जघन्य वारदात हुई है। इसे किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता और ये कोलकाता का ही मामला नहीं है बल्कि पूरे देश के डॉक्टर उनके साथ खड़े हैं।

RDA ने अपनी गैर आपात सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जीटीबी अस्पताल की ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (RDA) ने अपनी गैर आपात सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की।एफओआरडीए अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने इस बात पर जोर दिया कि चिकित्सकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि वे बिना किसी डर के अपना महत्वपूर्ण काम जारी रख सकें।

End Of Feed