Doctors Strike: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप-मर्डर के विरोध में 12 अगस्त से दिल्ली में रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल
Resident doctors nationwide strike: कोलकाता में एक डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सोमवार 12 अगस्त से दिल्ली में रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।
कोलकाता में डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में 12 अगस्त को पूरे देश में रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल (फाइल फोटो)
- कोलकाता में एक डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सोमवार 12 अगस्त को डॉक्टरों की हड़ताल
- फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने इसका ऐलान किया है
- संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने के साथ दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है
कोलकाता की घटना को लेकर दिल्ली में भी विरोध हो रहा है रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FRODA) ने ऐलान किया है कि सोमवार यानी (12 अगस्त) से हड़ताल (Resident doctors nationwide strike) की जाएगी गौर हो कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर (kolkata trainee doctor rape murder) का विरोध बढ़ता जा रहा है वहीं संगठन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने के साथ दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (FORDA) ने रविवार को देश के स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक पत्र जारी कर कहा कि रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ इतिहास में पहली बार इतनी जघन्य वारदात हुई है। इसे किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता और ये कोलकाता का ही मामला नहीं है बल्कि पूरे देश के डॉक्टर उनके साथ खड़े हैं।
RDA ने अपनी गैर आपात सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जीटीबी अस्पताल की ‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (RDA) ने अपनी गैर आपात सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की।एफओआरडीए अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर ने इस बात पर जोर दिया कि चिकित्सकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि वे बिना किसी डर के अपना महत्वपूर्ण काम जारी रख सकें।
'जब हमारी सुरक्षा से समझौता हो रहा है तो हम और चुप नहीं रह सकते'
डॉ. माथुर ने कहा, 'जब हमारी सुरक्षा से समझौता हो रहा है तो हम और चुप नहीं रह सकते। अस्पताल परिसर में एक साथी चिकित्सक के साथ हाल ही में हुई भयावह बलात्कार और हत्या की घटना से हमारा धैर्य जवाब दे रहा है।' उन्होंने कहा, 'हम तत्काल कार्रवाई और सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर रहे हैं। मरीजों की देखभाल करने की हमारी क्षमता हमारी खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर निर्भर करती है।' डॉ. माथुर ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के अन्य डॉक्टर संघों के साथ तालमेल करते हुए आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल कल सुबह से शुरू होगी।
घटना सामने आने के तीसरे दिन भी रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी
घटना सामने आने के तीसरे दिन भी रेजिडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है उनका आरोप है कि इस मेडिकल कॉलेज की पूरी सुरक्षा में तमाम कमियां हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में वैकल्पिक स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित रहेंगी इससे सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकती है पर इस हड़ताल से आपातकालीन सेवाओं को बाहर रखा गया है।
9 अगस्त को एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का अर्द्धनग्न शव मिला था
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल के 'सेमिनार हॉल' में शुक्रवार को ट्रेनी महिला डॉक्टर का अर्द्धनग्न शव मिला था। मृतक डॉक्टर छाती रोग मेडिकल विभाग के सेंकेंड ईयर वर्ष की छात्रा थी,और गुरुवार की रात ड्यूटी पर तैनात थी। पुलिस ने बताया कि मृतका की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न के बाद हत्या किए जाने का संकेत मिला है। उसने बताया कि आत्महत्या की संभावना से भी इनकार किया गया है तथा अब तला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
'महिला के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे'
चार पन्नों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, महिला के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे। रिपोर्ट में कहा गया है, 'उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाएं हाथ, अनामिका और होंठों पर भी चोट के निशान थे।'
आरोपी संजय 14 दिन की पुलिस कस्टडी में है
बता दें कि 9 अगस्त की सुबह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। पुलिस ने संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रेप और हत्या की बात कबूल की, फिलहाल आरोपी संजय 14 दिन की पुलिस कस्टडी में है।
आरोपी संजय रॉय ने की हैं 4 शादियां, भाग गईं थीं 3 पत्नियां छोड़कर!कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का आरोपी संजय रॉय (doctor rape murder accused sanjay roy) को लेकर बड़ा खुलासा सामने आ रहा है बताया जा रहा है कि उसने 4 शादियां की थीं जिसमें से 3 पत्नियां उसकी गलत हरकतों और दुर्व्यवहार के चलते उसे छोड़कर चली गई थीं। कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के लिए गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी संजय रॉय ने चार बार शादी की, और उसकी पिछली तीन पत्नियों ने उसके 'गलत व्यवहार' के कारण उसे छोड़ दिया। यह दावा उसके पड़ोसियों ने इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में किया। उनके अनुसार, रॉय ने चार बार शादी की, और उसकी तीन पत्नियों ने उसके दुर्व्यवहार के कारण उसे छोड़ दिया था वहीं उसकी चौथी पत्नी की पिछले साल कैंसर से मृत्यु हो गई।
'आरोपी अक्सर नशे की हालत में देर रात घर लौटता था'
पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी अक्सर नशे की हालत में देर रात घर लौटता था। हालांकि, संजय रॉय की मां मालती रॉय ने अपने बेटे के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि उसने पुलिस के दबाव में अपराध करना स्वीकार किया है। संजय रॉय पर बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत आरोप लगाए गए हैं और उसे सियालदह अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited