छोटके नेताजी, बड़के से कम हैं क्या...अब पंचायतों में भी होने लगी रिसॉर्ट पॉलिटिक्स

कर्नाटक हावेरी जिले में देवरागुड्डा ग्राम पंचायत के पांच महिलाओं सहित नौ सदस्य पिछले 40 दिनों से बाहर थे। इन्हें अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही गांव से बाहर भेज दिया गया था। ये मतदान से ठीक पहले वापस पहुंचे हैं। सत्ता के खेल में अब कर्नाटक के गांवों में भी रिसॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो गया है।

कर्नाटक पंचायत चुनाव में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स (फोटो- Pixabay)

अभी तक आपने विधायकों वाली रिसॉर्ट पोलिटिक्स तो खूब देखी होगी, लेकिन अब ये मामला गांवों तक भी पहुंचने लगा है। राज्यों में सरकार गिराने और बनाने वाली रिसोर्ट पॉलिटिक्स का नजारा कर्नाटक के पंचायत चुनावों में देखने को मिला है।
संबंधित खबरें
40 दिन का होलीडे
संबंधित खबरें
कर्नाटक में कुछ ग्राम पंचायत सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव से पहले हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए कई अलग-अलग जगहों पर ले जाने का मामला सामने आया है। हावेरी जिले में देवरागुड्डा ग्राम पंचायत के पांच महिलाओं सहित नौ सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव से पहले बाहर ले जाया गया था। ये सभी सदस्य मंगलवार को 40 दिन बाहर रहने के बाद फ्लाइट से हुबली पहुंचे, जहां उन्हें अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करना था।
संबंधित खबरें
End Of Feed