Parliament Coverage: संसद की कवरेज के लिए मीडिया पर लगे प्रतिबंध हटाए जाएं एडिटर्स गिल्ड का बिरला, धनखड़ से आग्रह

Parliament Media Coverage: एडिटर्स गिल्ड ने संसद के नेताओं से कोविड-19 (COVID 19) के दौरान लागू मीडिया पहुँच प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया

एडिटर गिल्ड ने COVID 19 के दौरान लागू मीडिया पहुँच प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया

मुख्य बातें
  1. लेटर में एडिटर गिल्ड ने कहा, 'देश ने महामारी से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी है और आगे बढ़ा है
  2. कहा-'हमारा मानना है कि मीडिया पहुँच पर प्रतिबंध भी हटा दिए जाने चाहिए'
  3. गिल्ड ने धनखड़ से भी सदन में सभी मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों के लिए पूर्ण पहुंच बहाल करने का आग्रह किया

Parliament Media Coverage: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने 1 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से संसद की कार्यवाही (Parliament Media Coverage) को कवर करने के लिए मीडिया पर लगे प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया। गिल्ड ने बिरला को लिखे पत्र में कहा कि स्थायी मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित मीडियाकर्मियों की संख्या को सीमित करने का कदम तब उठाया गया, जब कोविड-19 प्रोटोकॉल (COVID 19) लागू थे।

पत्र में कहा, 'देश ने इस संकट से लड़ाई लड़ी है और आगे बढ़ गया है तथा हम आशा करते हैं कि (संसद की कार्यवाही को कवर करने के लिए मीडिया पर लगे) प्रतिबंध भी समाप्त किए जाएंगे।' गिल्ड ने धनखड़ से भी सदन में सभी मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों के लिए पूर्ण पहुंच बहाल करने का आग्रह किया।

संसद में एक महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव का आह्वान

कोविड-19 महामारी के बाद कामकाज को सामान्य बनाने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने संसद में एक महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव का आह्वान किया है। स्पीकर ओम बिरला को अपने पत्र में गिल्ड ने कहा, 'देश ने महामारी से सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी है और आगे बढ़ा है, और हमारा मानना है कि मीडिया पहुँच पर प्रतिबंध भी हटा दिए जाने चाहिए।'

End Of Feed