21 रिटायर्ड जजों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखा पत्र, कहा- 'न्यायपालिका को अनावश्यक दबाव से बचाने की आवश्यकता'

Chief Justice of India: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि ये आलोचक संकीर्ण राजनीतिक हितों और व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित हैं व न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में न्यायपालिका को अनावश्यक दबाव से बचाने की आवश्यकता है।

सीजेआई चंद्रचूड़

Chief Justice of India: सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के 21 रिटायर्ड जजों ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। इस पत्र में सेवानितृत्त न्यायाधीशों ने न्यायपालिका को कमजोर करने के प्रयासों पर चिंता जाहिर की है। पत्र में कहा गया है कि कुछ गुट सोचे समझे दबाव, गलत सूचना और सार्वजनिक रूप से अपमान के जरिए न्यायपालिका को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस पत्र में कहा गया है कि ये आलोचक संकीर्ण राजनीतिक हितों और व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित हैं व न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। बहरहाल, सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किन घटनाओं को लेकर सीजेआई को यह पत्र लिखा है। इनमें उच्चतम न्यायालय के चार सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी शामिल हैं।
End Of Feed