पीएम मोदी से रेवंत रेड्डी ने की मुलाकात, इन 6 मुद्दों पर की बात; हैदराबाद मेट्रो को लेकर कर दी ये मांग
Revanth Reddy met PM Modi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद मेट्रो के दूसरे चरण की मंजूरी का आग्रह किया। इसके अलावा सीएम रेड्डी ने मोदी के सामने 6 मुद्दों पर अपनी मांग रखी। आपको बताते हैं कि इस मुलाकात के दौरान क्या कुछ हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी से मिले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर हैदराबाद मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी देने का आग्रह किया और कुछ अन्य विषयों पर बात की। तेलंगाना सरकार के सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दूसरे चरण की रेल परियोजना के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत हैदराबाद में 76.4 किलोमीटर का मार्ग होगा।’’
प्रधानमंत्री मोदी से मिले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी
सीएम रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि 'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई। राज्य से संबंधित कई लंबित मुद्दों पर तत्काल मंजूरी की मांग करते हुए याचिकाएं प्रस्तुत की गई हैं।' उन्होंने बताया के 6 बिंदुओं पर बात हुई, जिसका विवरण उन्होंने साझा किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में इन 6 पॉइंट का जिक्र किया। नीचे पढ़िए...
1. हैदराबाद मेट्रो चरण-II के लिए 76.4 किलोमीटर लंबाई वाले पांच कॉरिडोर को मंजूरी दी जानी चाहिए, जिसकी अनुमानित लागत 24,269 करोड़ रुपये होगी।
2. आरआरआर के दक्षिणी भाग को मंजूरी दी जानी चाहिए। हम दक्षिणी भाग में भूमि अधिग्रहण की लागत का 50 प्रतिशत वहन करने के लिए तैयार हैं।
3. मूसी पुनरुद्धार परियोजना के लिए धन उपलब्ध कराया जाना चाहिए। ईसा और मूसा नदियों के संगम पर बापू घाट के विकास, मूसी शुद्धिकरण के लिए 27 एसटीपी के निर्माण, मूसी रिटेनिंग वॉल, तटबंधों के निर्माण, मूसी और गोदावरी नदियों को जोड़ने सहित परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना। गांधी सरोवर परियोजना के लिए 222.7 एकड़ संरक्षित भूमि के हस्तांतरण में सहयोग करना।
4. क्षेत्रीय रिंग रेल... शुष्क बंदरगाह प्रदान करें।
5. हैदराबाद में भारत सेमीकंडक्टर मिशन परियोजना की स्थापना। अर्धचालक मिशन की अनुमति दें।
6. साइबर अपराध, ड्रग मामलों में वृद्धि, राज्य में शहरों के विकास और अन्य जरूरतों को देखते हुए तेलंगाना को 29 अतिरिक्त आईपीएस पद प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने 24,269 करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना को तत्काल मंजूरी देने का आग्रह किया। रेड्डी ने क्षेत्रीय रिंग रोड (आरआरआर) के दक्षिणी हिस्से तथा ‘सेमीकंडक्टर मिशन’ को मंजूरी देने का भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

तहव्वुर राणा को सता रहा कसाब जैसी सजा का डर, बार-बार ले रहा कानूनी प्रक्रिया की जानकारी!

भारतीय सेना का दुनिया भर में बजा डंका, 821 जवानों को मिला संयुक्त राष्ट्र पदक

भारत आ रहे हैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, जानें उनके इस दौरे से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें

धर्म के साथ खेल नहीं खेलना चाहिए...मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी ने की शांति की अपील, दी चेतावनी

मुंबई जैसा ही हमला दिल्ली में भी करना चाहता था तहव्वुर राणा, कर चुका था तैयारी!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited