यूपी: मदरसों के सर्वे में हुआ खुलासा, सीमावर्ती जिलों में बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों के संबंध में सर्वे कराने का फैसला किया था।

यूपी के बहराइच में मदरसे के सर्वे (Madarsa survey)का काम पूरा हो गया है जिले में इस सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है पूरे जिले में कुल मदरसों की संख्या 792 है जिसमें 491 मदरसे गैर मान्यता मतलब अवैध रूप से चलते पाए गए है जिसमे सबसे ज्यादा नानपारा( madarsa in nanpara area) तहसील इंडोनेपाल बार्डर के क्षेत्र में 107 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे चलते पाए गए है जिले में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 302 है जिसमे से 11 मदरसे राज्य सरकार द्वारा अनुदानित है । सरकार का कहना है कि वो किसी संस्था के खिलाफ नहीं है। लेकिन नियम और कानून का पालन हर किसी के लिए जरूरी है।

उत्तर प्रदेश एजुकेशv बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिकार अहमद जावेद का कहना है कि सर्वे के दौरान करीब 7198 ऐसे मदरसे मिले हैं जिन्हें मान्यता प्राप्त नहीं है और इन मदरसों में 16 लाख बच्चे पढ़ते हैं। जावेद का कहना है कि इन मदरसों में करीब 3000 शिक्षक एवं अन्य कर्मी कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अनुसार राज्य में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 16,513 है और इन मदरसों में करीब 20 लाख छात्र पढ़ाई करते हैं।

End of Article
ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed