'क्रांति ला सकता है नया चुनाव चिन्ह, पार्टी अभी भी वही', बोले सांसद संजय राउत
Sanjay Raut: पार्टी के चुनाव चिन्ह को फ्रीज किए जाने पर संजय राउत ने कहा कि चुनाव चिन्ह को फ्रीज करना एक राजनीतिक दल के जीवन में होता है। कांग्रेस के साथ ये इंदिरा गांधी के समय समेत तीन बार हुआ, ऐसा जनता पार्टी के साथ भी हुआ। राउत ने कहा कि हो सकता है कि नया चुनाव चिन्ह पार्टी के लिए एक नई क्रांति लेकर आए। साथ ही कहा कि चुनाव चिन्ह और नाम अलग हो सकते हैं, लेकिन पार्टी अभी भी वही है।
शिवसेना सांसद संजय राउत। (File Photo)
- क्रांति ला सकता है नया चुनाव चिन्ह- संजय राउत
- चुनाव चिन्ह और नाम अलग हो सकते हैं, लेकिन पार्टी अभी भी वही- संजय राउत
- संजय राउत की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
क्रांति ला सकता है नया चुनाव चिन्ह- संजय राउत
पार्टी के चुनाव चिन्ह को फ्रीज किए जाने पर संजय राउत ने कहा कि चुनाव चिन्ह को फ्रीज करना एक राजनीतिक दल के जीवन में होता है। कांग्रेस के साथ ये इंदिरा गांधी के समय समेत तीन बार हुआ, ऐसा जनता पार्टी के साथ भी हुआ। राउत ने कहा कि हो सकता है कि नया चुनाव चिन्ह पार्टी के लिए एक नई क्रांति लेकर आए। साथ ही कहा कि चुनाव चिन्ह और नाम अलग हो सकते हैं, लेकिन पार्टी अभी भी वही है।
इस पूरे मामले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिन्ह कोई लाभ नहीं देता है, क्योंकि आखिरकार लोगों को तय करना होता है, किसे वोट देना है। इस बीच उद्धव ठाकरे और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के वकीलों ने सोमवार को चुनाव आयोग को अपनी पसंद की पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह सौंपे।
17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई संजय राउत की न्यायिक हिरासत
वहीं दो महीने से अधिक समय से जेल में बंद शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत सोमवार को कोर्ट ने 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले 4 अक्टूबर को मुंबई की एक विशेष अदालत ने शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ाई थी। संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने 1 अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
बीजेपी ने उठाया सोरोस-कांग्रेस संबंधों का मुद्दा तो विपक्षी सांसदों ने किया जोरदार हंगामा, लोसकभा में दिखा फिर वही नजारा
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव बिल को मिल गई कैबिनेट से मंजूरी, अब संसद में होगा पेश- सूत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited