आरजी कर मामला: आमरण अनशन का 10वां दिन, दो और डॉक्टर्स की हालत बिगड़ी; राजभवन तक निकाली रैली

RG Kar case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर जूनियर डॉक्टर्स की भूख हड़ताल 10वें दिन भी जारी है। इस बीच दो और चिकित्सकों की हालत बिगड़ गई है। वहीं इस मामले में विरोध दर्ज कराते हुए जूनियर चिकित्सकों ने राजभवन तक निकाली रैली।

जूनियर डॉक्टर्स का आमरण अनशन 10वें दिन भी जारी।

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद अपनी मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों का आमरण अनशन सोमवार को 10वें दिन भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच दो और चिकित्सकों की तबीयत बिगड़ गयी और उनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पुलस्थ आचार्य को पेट में तेज दर्द के बाद रविवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोलकाता मेडिकल कॉलेज की तान्या पंजा की तबीयत बिगड़ी

एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, 'पुलस्थ क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती हैं और उनकी हालत बिगड़ गयी है। हमने उनका इलाज करने के लिए एक चिकित्सा बोर्ड का गठन किया है।' कोलकाता मेडिकल कॉलेज की एक और कनिष्ठ चिकित्सक तान्या पंजा की भी दोपहर को तबीयत बिगड़ गयी।
एक प्रदर्शनरत चिकित्सक ने कहा, 'उनकी (तान्या की) हालत ठीक नहीं है और वह अभी प्रदर्शन स्थल पर निगरानी में हैं। हमने अभी यह तय नहीं किया है कि क्या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है।' इससे पहले, कोलकाता और सिलीगुड़ी शहर में अनशन कर रहे तीन कनिष्ठ चिकित्सकों को उनकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।
End Of Feed