RG Kar Case: संदीप घोष के लिए नार्को, अभिजीत मंडल के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट; CBI ने अदालत से की ये मांग

Kolkata: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सीबीआई ने सियालदह कोर्ट में नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की है। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के लिए नार्को एनालिसिस टेस्ट और गिरफ्तार कोलकाता पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की गई है।

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले से जुड़ा नया अपडेट लगातार सामने आ रहा है। आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष और निलंबित और मामले में गिरफ्तार अधिकारी अभिजीत मंडल की मुश्किलों में लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है। एक ओर जहां संदीप घोष का मेडिकल लाइसेंस रद्द किया गया वहीं, अभिजीत को निलंबित कर दिया गया है। अब सीबीआई ने दोनों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने का मन बना लिया है।

नार्को एनालिसिस और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग

सीबीआई ने सियालदह कोर्ट में आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के लिए नार्को एनालिसिस टेस्ट और गिरफ्तार कोलकाता पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की। संदीप घोष में इस समय केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद (डब्ल्यूबीएमसी) ने एक दिन पहले ही आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष का पंजीकरण रद्द कर दिया। वहीं मामले में गिरफ्तार पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल को निलंबित कर दिया गया है।

पूर्व प्रधानाचार्य घोष का चिकित्सा पंजीकरण रद्द

संदीप घोष, आरजीकर अस्पताल में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म के बाद हत्या के मामलें में इस समय केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। डब्ल्यूबीएमसी द्वारा तैयार की जाने वाली पंजीकृत चिकित्सकों की सूची से घोष का नाम हटा दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि घोष का लाइसेंस बंगाल चिकित्सा अधिनियम 1914 के विभिन्न प्रावधानों के तहत रद्द किया गया। उन्होंने बताया कि घोष ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं और बिना लाइसेंस वह इलाज नहीं कर सकेंगे।

End Of Feed