Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, अब तक 30 आरोपियों की गिरफ्तारी
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ मामले में अब तक 30 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।
फाइल फोटो।
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में पुलिस की दबिश लगातार जारी है और अब तक कुल 30 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और उसकी हत्या के बाद अस्पताल में विरोध प्रदर्शन के बहाने भीड़ ने तोड़फोड़ की थी। आरोप लगाया गया था कि भीड़ का उद्देश्य घटनास्थल से साक्ष्य को मिटाना है। हालांकि, कोलकाता पुलिस ने दावा किया था कि भीड़ को घटनास्थल तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया था।
अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी
इसके बाद इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। पुलिस ने बताया कि अब तक कुल 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इधर, डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई अधिकारियों की एक शनिवार को टीम कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन के पुलिस बैरक में पहुंची, जहां गिरफ्तार आरोपी संजय रे रहता था।
आरोपी के घर पहुंची सीबीआई की टीम
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने पुलिस बैरक के अन्य निवासियों से संजय रे के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। इस बात पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि एक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में रे को उस पुलिस बैरक में रहने की अनुमति कैसे दी गई थी, जो नियमित पुलिसकर्मियों के आवास के लिए है।
सीबीआई ने आरोपी के घर के पास की पूछताछ
सूत्रों ने कहा कि पुलिस बैरक के अन्य निवासियों से पूछताछ कर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने इस बात की जांच की कि महज एक नागरिक स्वयंसेवक होने के बावजूद रे को नियमित पुलिसकर्मी की तरह विशेषाधिकार और आवाजाही की खुली छूट कैसे मिली हुई थी।सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी ने बैरक निवासी से पूछताछ कर गिरफ्तार आरोपी के करीबी संबंधों के बारे में भी जानकारी जुटाने की।
सीबीआई की टीम कर रही है मामले की जांच
इस बीच, शनिवार सुबह सीबीआई अधिकारियों की एक अन्य टीम ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से नए सिरे से पूछताछ शुरू की। सूत्रों ने कहा कि घोष से इस बात पर भी पूछताछ की जा रही है कि अस्पताल के सेमिनार हॉल, अपराध स्थल के निकट एक कमरे में काम करने के लिए राज्य लोक निर्माण विभाग को किसने अधिकृत किया था। कोर्ट ने इस वीभत्स रेप और हत्या मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited