Kolkata Case: CBI जांच के बीच आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, HC के आदेश को दी चुनौती

sandip ghosh kolkata news: कोलकाता में डॉक्टर के रेप के मामले में अपडेट आया है, बताते हैं कि कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष Supreme Court पहुंचे है।

कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष

मुख्य बातें
  • कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
  • वहां अपनी बात रखते हुए एक याचिका दाखिल कर दी है
  • सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच 6 सितंबर को सुनवाई करेगी

Kolkata Doctor Rape and Murder case: वित्तीय गड़बड़ियों और डॉक्टर के रेप के मामले में सीबीआई जांच से घिरे कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है और वहां याचिका दाखिल कर दी है। याचिका में कहा गया है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ कथित तौर पर लगे भ्रष्टाचार के मामले में CBI जांच का आदेश देते वक़्त उनके पक्ष को नहीं सुना।

घोष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच 6 सितंबर को सुनवाई करेगी।संदीप घोष ने जांच के आदेश के इस मामले में ख़ुद को पक्षकार बनाने की अर्जी हाई कोर्ट में दाखिल की थी, जिसे कोलकाता हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका में संदीप घोष ने मेडिकल कॉलेज में हुई हत्या और बलात्कार की घटना के अस्पताल परिसर में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले को साथ जोड़कर हाईकोर्ट के द्वारा की गई हुई टिप्पणियों को हटाने की मांग भी की है।

End Of Feed