RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'

RG Kar doctor rape-murder case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार-हत्या मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद आज अदालत में संजय रॉय को सजा सुना दी। उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'

RG Kar Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आर जी कर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में पिछले साल अगस्त में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में दोषी करार दिये गए संजय रॉय को सियालदह की अदालत ने सोमवार को आजीवन कारवास की सजा सुनाई।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फैसले पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'हमने आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की थी। हमने उन मामलों में मृत्युदंड सुनिश्चित किया है, जहां राज्य ने मुकदमा चलाया, मामला हमसे छीनकर सीबीआई को दे दिया गया था'

गौर हो कि सियालदह के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत ने शनिवार को रॉय को पिछले वर्ष नौ अगस्त को अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के खिलाफ हुए जघन्य अपराध के मामले में दोषी ठहराया था। इस घटना के बाद पूरे देश में अभूतपूर्व और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए थे।

End Of Feed