RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video

RG Kar Doctor Rape Murder: जब संजय रॉय की मां मालती से पूछा गया कि क्या वह सुनवाई में शामिल हुई थीं, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं क्यों जाऊं? मेरे खराब स्वास्थ्य के बावजूद, अगर आरोप झूठे पाए जाते तो मैं जाने की कोशिश करती।'

आरजी कर बलात्कार-हत्या का दोषी संजय रॉय

RG Kar Doctor Rape Murder: आरजी कर बलात्कार-हत्या के दोषी संजय रॉय की मां ने कहा कि उन्हें अदालत द्वारा उनके बेटे को दोषी ठहराए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है और अगर उसे अपराध के लिए फांसी पर लटका दिया जाता है, तो भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी

शंभूनाथ पंडित स्ट्रीट पर अपनी झुग्गी के बाहर 70 वर्षीय मालती अकेली खड़ी हैं, क्योंकि वह अपने बेटे संजय रॉय को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने की खबर सुनने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उसे उसके द्वारा किए गए अपराध की सजा मिलनी चाहिए।

मालती ने कहा कि वह 'अकेले रोएंगी' लेकिन उसकी सजा को नियति मानकर स्वीकार करेंगी। संजय रॉय को शनिवार को कोलकाता में द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा के बलात्कार और हत्या का दोषी ठहराया गया था। सियालदह अदालत सोमवार (20 जनवरी) को सजा सुनाएगी।

End Of Feed