रुला देगी राइफलमैन रवि कुमार की कहानी! शादी की तैयारी कर रहे थे सेना के शहीद, पर कुछ और ही था नसीब

दरअसल, सेना की 63 राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन राणा ने मंगलवार को राजौरी जिले के सुदूर नारला गांव में एक मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। बुधवार तक चली इस मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और सेना के श्वान दल की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर केंट भी जान गंवा बैठी थी।

ravi kumar rana

रवि कुमार राणा 26 साल के थे। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों से लोहा लेकर शहीद हो जाने वाले सेना के राइफलमैन रवि कुमार राणा की कहानी रुला देने वाली है। 26 बरस के बहादुर जवान इसी साल दिसंबर में शादी रचाने के लिए तैयारी कर रहे थे। हालांकि, उनके साथ किस्मत बड़ी क्रूर रही। यही वजह है कि उनके नसीब में कुछ और ही बदा था। राणा की शहादत के बाद उनके परिवार और मंगेतर बेहद गमजदा हैं और फिलहाल उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।

IS के दो आतंकियों को फांसी की सजा, 'कलावा'-'तिलक' देख टीचर को मारी थी गोली

गुरुवार (14 सितंबर, 2023) को राणा का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से गृह नगर किश्तवाड़ लाया गया, जहां हजारों लोग उन्हें अंतिम विदाई देने उमड़े। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही बंदूक की सलामी भी दी गई। किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल और कई नेताओं ने भी राइफलमैन राणा को अंतिम विदाई दी।

इस बीच, किश्तवाड़ शहर से 15 किलोमीटर दूर पर्वतीय इलाके वासनोटी-गलीगढ़ में राणा के घर पर नजारा बड़ा मार्मिक था और उनकी मंगेतर भी फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान उनकी मंगेतर ने बताया, ‘‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि किस्मत इस मोड़ पर लाकर खड़ा करेगी जो मेरी जिंदगी तबाह कर देगी...अगर मुझे पता होता कि ऐसा कुछ होगा तो मैं एक बार उनसे मिलती और उनसे बात करती लेकिन अपने परिवार की इज्जत की खातिर ऐसा नहीं कर पाई।’’

वहीं, शहीद के रिश्तेदार राजेंद्र सिंह सेन ने एजेंसी से कहा, ‘‘उनकी (राणा) शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। फिर हमने उनकी शहादत की खबर सुनी, जिससे हम सभी टूट गए हैं। राणा ने इस साल अपना 26वां जन्मदिन मनाया था और दो दिसंबर को उनकी शादी होनी थी।" सेन ने आगे बताया, ‘‘उनके पिता सुभाष चंदर राणा एक किसान हैं और उनके चार बेटे हैं। उनका बड़ा भाई भी सेना में है और पंजाब में तैनात है। राणा करीब आठ साल पहले सेना में भर्ती हुआ था और वह बहादुर था। आप देख सकते हैं कि जांबाज सैनिक की मौत से सभी की आंखें नम हैं।’’

दरअसल, सेना की 63 राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन राणा ने मंगलवार को राजौरी जिले के सुदूर नारला गांव में एक मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। बुधवार तक चली इस मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और सेना के श्वान दल की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर केंट भी जान गंवा बैठी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां मीडिया के सामने मूर्छित हुईं कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया Video

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited