ममता को जीतने के लिए कांग्रेस की जरूरत है, हम अपने दम पर सीटें जीतने में सक्षम- अधीर रंजन ने दे दी TMC को खुली चुनौती
दरअसल इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर जो विवाद है, वो तीन राज्यों में ज्यादा है, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल। पंजाब और दिल्ली में आप की सरकार है। दोनों राज्यों में कांग्रेस को हराकर आप सत्ता में आई है।
कांग्रेस और टीएमसी में सीटों को लेकर लड़ाई जारी
इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर अब लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस ने टीएमसी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि ममता बनर्जी को जीतने के लिए कांग्रेस की जरूरत है, कांग्रेस अपने दम पर जीतने की क्षमता रखती है।
ये भी पढ़ें- ED के समन पर केजरीवाल बोले-किसी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं, BJP पर साधा निशाना
भड़की कांग्रेस का पलटवार
दरअसल खबर आई थी कि ममता बनर्जी की पार्टी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें ऑफर कर रही है, जिसके बाद कांग्रेस भड़क गई और टीएमसी को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लपेटे में ले लिया। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी की असली मंशा सामने आ गई है।
क्या बोले अधीर रंजन चौधरी
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा-"ममता बनर्जी की असली मंशा सामने आ गई है। वे कह रही हैं कि वे (टीएमसी) पश्चिम बंगाल में (कांग्रेस को) दो सीटें देंगे। उन सीटों पर पहले से ही कांग्रेस के सांसद हैं। वे हमें क्या नया दे रहे हैं? हमने ये दो सीटें ममता बनर्जी और भाजपा को हराकर जीती हैं। वे हम पर क्या एहसान कर रहे हैं? उन पर (ममता बनर्जी) कौन भरोसा करेगा? यह ममता हैं जिन्गहें कांग्रेस की जरूरत है...कांग्रेस लड़ सकती है और अपने दम पर अधिक सीटें जीतने में सक्षम है। हम दिखा देंगे। हमें इन दो सीटों को ममता की दया पर रखने की जरूरत नहीं है।"
3 राज्यों में विवाद
दरअसल इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर जो विवाद है, वो तीन राज्यों में ज्यादा है, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल। पंजाब और दिल्ली में आप की सरकार है। दोनों राज्यों में कांग्रेस को हराकर आप सत्ता में आई है। पंजाब में कांग्रेस ज्यादा सीटों पर दावा ठोक रही है और आप भी ज्यादा सीटें चाह रही हैं। दिल्ली में कांग्रेस भले तीसरे नंबर पर है, लेकिन यहां भी ज्यादा सीटें चाह रही है। जिसके कारण इन तीन राज्यों में ज्यादा विवाद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, कई माओवादी फंसे, फायरिंग जारी
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन, तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited