ऋषिकेश-भानियावाला अब राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा, उत्तराखंड सरकार ने जताई खुशी

उत्तराखंड में ऋषिकेश- भानियावाला राजमार्ग को फोर लेन बनाने के साथ ही बरेली सितारगंज रोड के भी उन्नयन का फैसला किया गया है। सड़क परिवहन मंत्रालय के फैसले पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे राज्य का विकास होगा।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी

उत्तराखंड को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने ऋषिकेश और भानियावाला को अब राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देते हुए 1036 करोड़ का बजट भी जारी किया है। सड़क परिवहन मंत्रालय के इस ऐलान पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे राज्य के विकास को और गति मिलेगी। बता दें कि ऋषिकेश-भानियावाला राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाया जाएगा। इससे देहरादून लिंक रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा। सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में सर्वे किया था और उसके बाद योजना को स्वीकृति प्रदान की गई।

संबंधित खबरें

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच से प्रदेश का चौतरफा विकास हो रहा है। उनके मार्गदर्शन में राज्य सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश- भानियावाला राजमार्ग पर निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। इस समय उत्तराखंड में करीब 60 हजार करोड़ रुपए निवेश ऑल वेदर रोड में किया जा रहा है।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बरेली-सितारगंज हाइवे के सुधार व उन्नयन कार्य की स्वीकृति दिए जाने हेतु प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं श्री नितिन गडकरी जी की कुशल कार्यक्षमता से कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उत्तराखण्ड नए आयाम स्थापित कर रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed