बेटी रोहिणी देगी लालू यादव को किडनी, इसी महीने सिंगापुर जा सकते हैं राजद सुप्रीमो
Lalu prasad yadav लालू यादव किडनी की समस्या से ग्रसित हैं , जिसका इलाज कराने के लिए वो सिंगापुर गए थे, जहां डॉक्टरों ने अक्टूबर में उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए कहा था। तब लालू यादव सिंगापुर से वापस लौट गए थे। जिसके बाद रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की है।
माता-पिता के साथ रोहिणी आचार्य (फोटो- फेसबुक)
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इस महीने के अंत तक फिर से सिंगापुर जा सकते हैं, जहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। मिला जानकारी के अनुसार उनकी बेटी रोहिणी आचार्य लालू यादव को किडनी देंगी। संबंधित खबरें
कई बीमारियों से ग्रसित हैं राजद प्रमुखसंबंधित खबरें
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पिछले कई सालों से किडनी की बीमारी समेत कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। जिसका इलाज चल रहा है। इन्हीं सब बीमारियों का इलाज कराने के लिए वो सिंगापुर गए थे। जहां उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी गई थी। तब लालू यादव सिंगापुर से लौट आए थे, अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट करने का फैसला किया है।संबंधित खबरें
लालू नहीं थे तैयारसंबंधित खबरें
यह भी पता चला है कि लालू प्रसाद यादव शुरू में रोहिणी की किडनी लेने के लिए तैयार नहीं थे, एक पिता के तौर पर उन्हें बेटी की चिंता ज्यादा थी, लेकिन परिवार द्वारा समझाने के बद अब वो किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो गए हैं। अब लालू यादव के 20-24 नवंबर के बीच फिर से सिंगापुर जाने की संभावना है, इस दौरान उनके गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए ऑपरेशन होने की संभावना है।संबंधित खबरें
कौन हैं रोहिणी आचार्यसंबंधित खबरें
लालू की दूसरी बेटी, रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं। इनके पति समरेश सिंह हैं जो सिंगापुर में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। रोहिणी सालों से सिंगापुर में ही सेटल हैं, जहां लालू यादव का अब इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि रोहिणी अपने पिता की किडनी की बीमारियों को लेकर बेहद चिंतित थीं। यही कारण था कि वो इलाज के लिए लालू यादव सिंगापुर ले गईं थीं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited