राजद 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी', जिसके सीएमडी लालू यादव और तेजस्वी एमडी हैं; गिरिराज सिंह का तंज

Giriraj Singh Slams Lalu Family: गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर तीखा तंज कसते हुए ये कहा है कि राजद 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' है। जिसके सीएमडी लालू यादव हैं और तेजस्वी यादव एमडी हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के सनातनी अब एक हों।

गिरिराज सिंह

Bihar Politics: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को विरोधियों पर खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दरअसल, राजद कोई पार्टी नहीं है। यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसके सीएमडी लालू यादव हैं और उन्होंने तेजस्वी यादव को एमडी नियुक्त किया है। केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा बिहार में किसी यादव के पास योग्यता नहीं है, केवल लालू यादव के परिवार में ही योग्यता है, इसलिए ही उन्होंने तेजस्वी यादव को नियुक्त किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, यह परिवारवाद की पराकाष्ठा है।

'मुसलमानों का वोट पाने के लिए ऐसा करते हैं ठेकेदार'

कुंभ मेला से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा ,"यह देश का दुर्भाग्य है कि कुछ वोट के ठेकेदार मुसलमानों का वोट पाने के लिए, चाहे अखिलेश यादव की पार्टी हो, राहुल गांधी या लालू यादव की पार्टी हो, कुंभ के माध्यम से मुसलमानों को खुश करना चाहती हैं, मुसलमानों का वोट बटोरना चाहती हैं। ऐसे ही लोगों के कारण देश पहले ही भुगत चुका है। नादिरशाह का इतिहास लोगों को मालूम है कि वह भारत कैसे आया था। लेकिन, सनातनियों की संस्कृति इतनी मजबूत है कि जितने इस पर हमले होंगे उतना ही यह मजबूत होगा। जितना जिनको गाली देना है, गाली दें।"

'अब समय आ गया है कि भारत के सनातनी अब एक हों'

उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के सनातनी अब एक हों। नहीं तो ये वोट के सौदागर चैन से नहीं रहने देंगे। बंटोगे तो कटोगे।

End Of Feed