बिहार की कानून-व्यवस्था पर तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, बोले-अपराधियों के आगे सरेंडर कर चुके हैं CM

Tejashwi Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने बुधवार को कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है। राजद नेता ने सीएम नीतीश पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

tejashwi Yadav

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम हैं तेजस्वी यादव।

Tejashwi Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने बुधवार को कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है। राजद नेता ने सीएम नीतीश पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि सीएम न्याय नहीं कर पा रहे हैं। बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बेखौफ हुए अपराधी दिन में ही वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। स्टोर में बम फेंके जा रहे हैं और लूट की बड़ी घटनाएं हो रही हैं।

सदन में भांग पीकर आते हैं नीतीश-राबड़ी

बिहार विधानपरिषद में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष की नेता राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

नोकझोंक के बाद अन्य विपक्षी सदस्यों के साथ सदन के मुख्य द्वार पर धरना देने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार भंगेड़ी हैं और भांग पीकर सदन में आते हैं। वहीं, उनके (राबड़ी देवी के) बेटे और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कुमार को मानसिक रूप से अस्थिर बताते हुए उनके इस्तीफा मांग रहे हैं।

विधान परिषद में हुई नोकझोंक

विधान परिषद में यह समस्या तब शुरू हुई जब राजद की सहयोगी भाकपा (माले) की सदस्य शशि यादव सदन के समक्ष यह कहने के लिए अपनी कुर्सी से खड़ी हुईं कि वह अपने प्रश्न का सरकार द्वारा दिये गए उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं। विधानपरिषद के सदस्य कुमार ने अपनी सीट बैठे-बैठे ही यह टिप्पणी की कि ‘सरकार बहुत कुछ कर रही है। पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया।’ कुमार के जवाब से असंतुष्ट राबड़ी देवी ने हस्तक्षेप करते हुए उनसे कहा कि आप दावा करते हैं कि आपके कार्यभार संभालने से पहले कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘कृपया उस अवधि के रिकॉर्ड तलब करें। आप बेहतर तौर पर समझ जाएंगे। ’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited