आनंद मोहन के विधायक बेटे ने बताई बागी होने की वजह, RJD हाईकमान पर लगाए ये गंभीर आरोप

राजद विधायकों नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के साथ विश्वास मत के पक्ष में मतदान करने वाले चेतन आनंद ने कहा, काफी समय से मैं और मेरा परिवार पार्टी में भेदभाव का सामना कर रहे हैं।

चेतन आनंद

Chetan Anand: राष्ट्रीय जनता दल के बागी विधायक चेतन आनंद ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार के विश्वासमत हासिल करने से पहले पार्टी विधायकों को तेजस्वी यादव के घर पर रुकने के लिए कहना पार्टी नेतृत्व के विधायकों पर कम भरोसे को दर्शाता है। बाहुबली से नेता बने आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने तेजस्वी यादव के ए टू जेड के दावे पर भी सवाल उठाया जो उच्च जातियों सहित समाज के सभी वर्गों के प्रति सद्भावना को दर्शाता है। आनंद ने आरोप लगाया कि उन्हें राजद में भेदभाव का सामना करना पड़ा था।

मैं और मेरा परिवार पार्टी में भेदभाव का सामना कर रहे हैं...

राजद विधायकों नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के साथ विश्वास मत के पक्ष में मतदान करने वाले चेतन आनंद ने कहा, काफी समय से मैं और मेरा परिवार पार्टी में भेदभाव का सामना कर रहे हैं। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। यहां तक कि महागठबंधन सरकार में मंत्री पदों के आवंटन में भी राजपूतों और भूमिहारों के साथ ऐसा बर्ताव किया गया था। आनंद राजपूत समुदाय से आते हैं और उनके पिता अपने दौर में समुदाय के युवाओं के बीच आदर्श माने जाते थे। नीलम देवी की शादी भूमिहार समुदाय से आने वाले एक गैंगस्टर और पूर्व विधायक अनंत सिंह से हुई है। अनंत सिंह के मोकामा आवास से विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद उन्हें गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) मामले में दोषी ठहराया गया है।

मुझ पर भरोसा नहीं किया गया

आनंद ने कहा कि उनकी मां लवली आनंद (पूर्व सांसद) की राजद द्वारा अनदेखी की गई और पिता की रिहाई पर जब विवाद खड़ा हुआ तो मैंने अपमानित महसूस किया। आनंद के पिता तीन दशक पहले एक आईएएस अधिकारी की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में दोषी करार दिए गए थे और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने कहा, जब मुझे दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद रुकने (तेजस्वी के घर पर) के लिए कहा गया। मुझे अपने परिवार से मिलने जाने की अनुमति भी नहीं दी गई। साफ तौर पर मुझ पर भरोसा नहीं किया जा रहा था।

End Of Feed